चाईबासा : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अब अनाच्छादित परिवार को सफेद राशन कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. उक्त बातें जिला आपूर्ति पदाधिकारी जेजेबी तिर्की ने गुरुवार को कहीं. लाभुक परिवार का चयन स्व घोषणा पत्र सह पारिवारिक विवरणी पर की जायेगी.
लाभुक आवेदन अपने निकटतम पंचायत कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, जिला निकाय,
जिला मुख्यालय इत्यादि से प्राप्त कर जमा कर सकते हैं. आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड व अंचल कार्यालय से निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है. इसके बाद प्राप्त आवेदनों का भौतिक सत्यापन कराया जाना है. 31 तक जमा होगा आवेदन पत्र : सफेद राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर है.
