सीकेपी अनुमंडल में पूजी गयी मां लक्खी

चक्रधरपुर : धन-धान्य की देवी मां लक्खी की पूजा-अर्चना शनिवार को धूमधाम से की गयी और उनसे सुख-समृद्धि की कामना की गयी. मां लक्खी की पूजा दुर्गा पंडालों के अलावा घरों और ग्रामीण इलाकों में भी की गयी. मां की पूजा में महिलाओं की भागीदारी अधिक रही. सुबह से ही उपवास कर संध्या के समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 5:02 AM

चक्रधरपुर : धन-धान्य की देवी मां लक्खी की पूजा-अर्चना शनिवार को धूमधाम से की गयी और उनसे सुख-समृद्धि की कामना की गयी. मां लक्खी की पूजा दुर्गा पंडालों के अलावा घरों और ग्रामीण इलाकों में भी की गयी. मां की पूजा में महिलाओं की भागीदारी अधिक रही. सुबह से ही उपवास कर संध्या के समय मां लक्ष्मी की आराधना की गयी. पूजा स्थलों में श्रद्धालुओं ने मां लक्खी को पुष्पांजलि अर्पित की. तत्पश्चात विभिन्न प्रकार का प्रसाद चढ़ाया गया.

आदि पूजा कमेटी गुंडिचा मंदिर में मां लक्खी की पूजा के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. यहां पर देर रात तक पूजा चलती रही. पूजा के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. वहीं दुर्गा पूजा पंडालों में मां लक्ष्मी की पूजा संपन्न होने के बाद श्रद्धालुओं के बीच खीर, खिचड़ी का वितरण किया गया. चक्रधरपुर के अलावे सोनुवा, गोइलकेरा, बड़ाबांबो, कराइकेला, केरा, मनोहरपुर के विभिन्न दुर्गापूजा पंडालों में मां लक्खी की पूजा की गयी.

Next Article

Exit mobile version