संदर्भ कस्तूरबा में हड़ताल
Advertisement
‘आज काम पर लौटें, नहीं तो बरखास्त’
संदर्भ कस्तूरबा में हड़ताल चक्रधरपुर : बीइइअो तेजिंदर कौर ने कहा है कि 20 अक्तूबर तक यदि कस्तूरबा स्कूल की शिक्षिकाएं व अन्य कर्मी काम पर नहीं लौटते हैं, तो उन्हें बरखास्त कर दिया जायेगा. इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि उपायुक्त द्वारा […]
चक्रधरपुर : बीइइअो तेजिंदर कौर ने कहा है कि 20 अक्तूबर तक यदि कस्तूरबा स्कूल की शिक्षिकाएं व अन्य कर्मी काम पर नहीं लौटते हैं, तो उन्हें बरखास्त कर दिया जायेगा. इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि उपायुक्त द्वारा योगदान नहीं करने में कस्तूरबा गांधी विद्यालय के कर्मियों संविदा रद्द कर दी जायेगी
और उनके स्थान पर नयी बहाली की जायेगी. उपायुक्त ने 18 अक्तूबर को बैठक कर हड़ताल की समीक्षा की. इसके बाद आदेश दिया गया कि 20 अक्तूबर तक यदि हड़ताली कर्मी योगदान नहीं देते हैं तो जिला चयन समिति में सूचना दें. हड़ताली कर्मियों से इससे पहले एक स्पष्टीकरण लें और फिर संविदा रद्द करने की कार्रवाई करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement