भालुरूंगी : ग्रामसभा कर विकास योजनाएं चयनित
सोनुवा : प्रखंड भालुरूंगी पंचायत के भालुरूंगी गांव में बुधवार को विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से बीडीओ प्रवेश कुमार साव भी शामिल हुए. मौके पर बीडीओ ने ग्रामीणों से गांव के विकास के लिए योजनाएं चयनित करने की बात कही. ने स्वच्छता व पेयजल, लघु सिंचाई, स्वास्थ्य, आजीविका, सामाजिक मुद्दे, […]
सोनुवा : प्रखंड भालुरूंगी पंचायत के भालुरूंगी गांव में बुधवार को विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से बीडीओ प्रवेश कुमार साव भी शामिल हुए. मौके पर बीडीओ ने ग्रामीणों से गांव के विकास के लिए योजनाएं चयनित करने की बात कही. ने स्वच्छता व पेयजल, लघु सिंचाई, स्वास्थ्य, आजीविका, सामाजिक मुद्दे,
आवास योजनाओं की जानकारी दी. इसके बाद योजनाओं का चयन किया गया. ग्रामसभा के दौरान ग्रामीणों ने इंदिरा आवास व पेंशन योजना के आवेदन दिया. सभा में मुखिया पार्वती हेंब्रम के अलावा पंचायत सेवक मुरलीधर प्रधान, रोजगार सेवक सुनील प्रधान, पूर्व मुखिया फुलचांद जामुदा, प्रदान संस्था के रवि कुमार, रोहित प्रधान, दिनेश प्रधान समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.