14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘गांव के विकास के प्रति जवाबदेह बनें ग्रामीण’

मनोहरपुर के 26 गांवों में हुई विशेष ग्रामसभा, शामिल हुए एसडीओ मनोहरपुर/आनंदपुर : प्रखंड के कुल 26 गांवों में ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत बुधवार विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से पोड़ाहाट एसडीओ नंदकिशोर गुप्ता भी शामिल हुए. उंधन, तीरला, बारंगा आदि गांवों के ग्रामसभा में शामिल होकरए सडीओ नंदकिशोर […]

मनोहरपुर के 26 गांवों में हुई विशेष ग्रामसभा, शामिल हुए एसडीओ

मनोहरपुर/आनंदपुर : प्रखंड के कुल 26 गांवों में ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत बुधवार विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से पोड़ाहाट एसडीओ नंदकिशोर गुप्ता भी शामिल हुए. उंधन, तीरला, बारंगा आदि गांवों के ग्रामसभा में शामिल होकरए सडीओ नंदकिशोर गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण अपने व अपने क्षेत्र के समुचित विकास के लिए जागरूक होने के साथ-साथ जवाबदेह भी बनें, तभी सरकार की योजना सफल होगी. उन्होंने पलायन रोकने के लिए भी लोगों से आगे आने की अपील की.
इस अवसर पर बीडीओ देवेंद्र कुमार, जेई प्रवीण कुमार, बीपीओ राजू कच्छप, अणिमा एक्का, मंजू देवी, मोयका बिरूवा, दुल्लु राम बोदरा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. 40 लाभुक चयनित : आनंदपुर के प्रखंड के रुंघिकोचा, गोंदपुर, भालुडूंगरी, बेडाइचिंडा में बुधवार को विशेष ग्रामसभा हुई.
रुंघिकोचा में पर्यवेक्षक अमरनाथ नायक ने कई जानकारियां दी. दूसरी ओर भालुडूंगरी आम बागान में बीडीअो मनोज कुमार तिवारी ने पंचायत सचिव को वृद्धा, विधवा पेंशन के लाभुक जिनका पेंशन बंद हो गया है, उनका खाता नंबर और आधार नंबर लेने का निर्देश दिया. श्री तिवारी ने कहा कि राशन कार्ड से वंचित लोग सफेद कार्ड के लिए 31 अक्तूबर तक आवेदन जमा कर दें. इधर, रुंघिकोचा पंचायत के ग्रामसभा में 40 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चयनित किया गया.
पंचायत सचिव जमादार पुरती ने बताया कि सभी लाभुक आधार, बैंक खाता, जमीन का खाता, प्लाट संख्या, फोटो आदि जमा करना है. इस दौरान पंचायत सचिव जमादार पुरती, इलियाजर समद हस्सा, मुखिया मुनीलाल सुरीन, विमला भेंगरा, वार्ड सदस्य अंजु महतो, ज्योति तोपनो, बीरबल भूमिज, मुंडा मधुसूदन कालो, महावीर सिंह आदि उपस्थित थे.
ग्रामीणों को जानकारी देते एसडीअो नंदकिशोर गुप्ता.
भालडुंगरी में बीडीओ की उपस्थिति में आयोजित ग्रामसभा.
भालुरूंगी : ग्रामसभा कर विकास योजनाएं चयनित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें