वैन-बाइक की टक्कर एक मरा, दूसरा घायल

राजनगर : हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग के बाघराईसाई एवं बालियासाई के बीच पिकअप वैन एवं मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में सुंदरनगर थाना क्षेत्र के नांदुप निवासी सोमाय होनाहागा (22) की मौत हो गयी, जबकि जेनातन चाकी (35) घायल हो गया. वैन-बाइक की टक्कर एक… घटना बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे की है. पुलिस ने घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 5:39 AM

राजनगर : हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग के बाघराईसाई एवं बालियासाई के बीच पिकअप वैन एवं मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में सुंदरनगर थाना क्षेत्र के नांदुप निवासी सोमाय होनाहागा (22) की मौत हो गयी, जबकि जेनातन चाकी (35) घायल हो गया.

वैन-बाइक की टक्कर एक…
घटना बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे की है. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए राजनगर सीएचसी भेजा. गंभीर अवस्था के कारण वहां से उसे एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया.
सुंदरनगर थाना क्षेत्र के नांदुप निवासी सोमाय होनहागा एवं जेनातन चाकी दोनों मोटरसाइकिल (जेएच-05-बीबी7657) से राजनगर के अर्जुनबिला में मंगलवार को मेला देखने गये थे. बुधवार की सुबह दोनों नांदुप अपने गांव लौट रहे थे. जैसे ही बाघराईसाई एवं बालियासाई के बीच पहुंचे कि विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन (जेएच-05पी-7290) से उनकी टक्कर हो गयी. इसमें मोटरसाइकिल चालक सोमाय होनहागा के सिर में गंभीर
चोट लगी और उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मोटरसाइकिल के पीछे बैठे जेनातन चाकी लगभग 10 फीट दूर खेत में फेंका गया व बेहोश हो गया. थाना प्रभारी तुलेश्वर प्रसाद ने बताया कि यदि मोटरसाइकिल चालक हेलमेट पहने रहता, तो शायद उसकी जान बच जाती.
सुंदरनगर थाना क्षेत्र के नांदुप का रहने वाला था मृतक सोमाय होनाहागा, घायल जेनातन चाकी
राजनगर
हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर हुई दुर्घटना, बाइक पर सवार दूसरा युवक उछलकर 10 फीट दूर खेत में फेंकाया

Next Article

Exit mobile version