बारकुंडिया के आदिवासियों ने बतायीं समस्याएं
एसटी, एससी कल्याण समिति के सभापति ताला मरांडी पहुंचे गांव इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन समेत अन्य सरकारी योजना पर विचार हुआ चाईबासा : एससी, एसटी, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सभापति ताला मरांडी गुरुवार को सदर प्रखंड के बारकुंडिया गांव पहुंचे. यहां एसटी/एससी जनजाति के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी. उन्होंने इंदिरा […]
एसटी, एससी कल्याण समिति के सभापति ताला मरांडी पहुंचे गांव
इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन समेत अन्य सरकारी योजना पर विचार हुआ
चाईबासा : एससी, एसटी, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सभापति ताला मरांडी गुरुवार को सदर प्रखंड के बारकुंडिया गांव पहुंचे. यहां एसटी/एससी जनजाति के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी. उन्होंने इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड समेत अन्य योजना की जानकारी ली. इसमें किसी तरह की कमी सामने नहीं आयी. मौके पर समिति के सदस्य विधायक लक्ष्मण टुडू समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
सूबेदार सुमन िसंह को श्रद्धांजलि देते सभापति ताला मरांडी व अन्य.
सूबेदार सुमन सिंह बिरूली को दी गयी श्रद्धांजलि
सभापति जब बरकुंडिया गांव में पहुंचे, तो एक परिवार शहीद को श्रद्धांजलि दे रहा था. शहीद सूबेदार सुमन सिंह बिरूली के शहदात दिवस गांव में मनाया जा रहा था. स्व बिरूली 20 अक्तूबर 1988 को शहीद हो गये थे. मौके पर सभापति ताला मरांडी की अध्यक्षता में दो मिनट का मौन धारण किया गया. उसकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की.