शहर में चला सफाई अभियान हटाये कंक्रीट व पत्थर के टुकड़े

चाईबासा : उपायुक्त के आह्वान पर क्लीन चाईबासा व ग्रिन चाईबासा अभियान पर शामिल हुए संगठनों का सफाई अभियान शनिवार को भी जारी रहा. इस दौरान शहीद पार्क के सामने स्थित पेट्रोल पंप के पास व अन्य हिस्सों की सफाई की गयी. यहां पर पड़े कंक्रीट के बड़े टुकड़ों का हटाया. इसके अलावा रामु चाय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2016 2:56 AM

चाईबासा : उपायुक्त के आह्वान पर क्लीन चाईबासा व ग्रिन चाईबासा अभियान पर शामिल हुए संगठनों का सफाई अभियान शनिवार को भी जारी रहा. इस दौरान शहीद पार्क के सामने स्थित पेट्रोल पंप के पास व अन्य हिस्सों की सफाई की गयी. यहां पर पड़े कंक्रीट के बड़े टुकड़ों का हटाया. इसके अलावा रामु चाय दुकान के पास जाम कचरों को हटाया गया.

शहर में यह दूसरे चरण का सफाई अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में वक्त चलाया जा रहा यह सफाई अभियान काफी कारगर साबित हुआ है, जब नगर पर्षद के सफाई कर्मचारी आंदोलन पर चल रहे हैं. सफाई अभियान के फलस्वरूप शहर काफी स्वच्छ दिख रहा है. खासकर जुर्माना के डर से लोगों सफाई के प्रति विशेष तौर पर ध्यान दे रहे हैं. खासकर दुकानदार दुकान के आसपास कचरों को जमा होने नहीं दे रहे हैं. इसके साथ ही वे ग्राहकों को भी सामग्री के रैपर व अन्य कचरों को दुकान के सामने रखे डस्टबीन में फेंकने को कह रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version