कराटेकारों के बीच बंटे प्रमाण पत्र

चक्रधरपुर : वनविश्रामागार में धामिका कॉई शितो रितो कराटे डो एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से रविवार को अपग्रेडेड ब्लैक बेल्ट प्रमाण पत्र वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि मनोहरपुर की विधायक जोबा माझी, आवास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रो नजम अंसारी, रोटरी क्लब चक्रधरपुर शाखा के अध्यक्ष बलराज हिंदवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 6:05 AM

चक्रधरपुर : वनविश्रामागार में धामिका कॉई शितो रितो कराटे डो एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से रविवार को अपग्रेडेड ब्लैक बेल्ट प्रमाण पत्र वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि मनोहरपुर की विधायक जोबा माझी, आवास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रो नजम अंसारी, रोटरी क्लब चक्रधरपुर शाखा के अध्यक्ष बलराज हिंदवार आदि उपस्थित थे. रेन्सी एम विजय कुमार ब्लैक बेल्ट तीसरा डॉन, सेंसाई अंकिता शील, ललिमा महतो, देबु दे,

अभिषेक मसीह, स्वरूप चक्रवर्ती को ब्लैक बेल्ट सेकेंड डॉन, जबकि सांदोई चांदनी सुंडी, विनीता गोडसोरा, जयंती बागे, एच सोरेन, सीमा हेंब्रम, रविंद्र बेसरा, सुप्रिया जोंको, ज्योति बेसरा, सुमी सोरेन, स्नेहा जोंको, पार्वती जोंको, मनिष पुरती, रिषभ मुखी, आकाश महतो को ब्लैक बेल्ट फास्ट डॉन का धामिका काई शितो रियु इंटर नेशनल पंजीकृत प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती माझी व विशिष्ठ अतिथियों के हाथों देकर सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version