बंद को लेकर स्टेशन व ट्रैक की सुरक्षा बढ़ी, मेडिकल टीम तैयार
चक्रधरपुर : झारखंड बंद के दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल में हाई अलर्ट किया गया है. बंद के दौरान किसी भी प्रकार की कोई घटना या रेल परिचालन बाधित नहीं हो, इसके लिए रेल पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय के मितू ने चक्रधरपुर रेल मंडल के स्टेशनों में सुरक्षा बढ़ाने और प्रवेश द्वार पर अतिरिक्त बल प्रतिनियुक्त करने […]
चक्रधरपुर : झारखंड बंद के दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल में हाई अलर्ट किया गया है. बंद के दौरान किसी भी प्रकार की कोई घटना या रेल परिचालन बाधित नहीं हो, इसके लिए रेल पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय के मितू ने चक्रधरपुर रेल मंडल के स्टेशनों में सुरक्षा बढ़ाने और प्रवेश द्वार पर अतिरिक्त बल प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है.
साथ ही बिना रेलवे टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश दिया है. बंद के मद्देनजर चक्रधरपुर मंडल के कई स्टेशनों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये गये है. रेल पुलिस अधीक्षक और सीकेपी मंडल के आरपीएफ कमांडेंट रेल पथ निरीक्षक से संपर्क कर रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के संबंध में वार्ता की गयी है. बंद के दौरान उन्होंने रेलवे लाइन पर पेट्रोलिंग बढ़ाने का आदेश जारी किया है. इसके अलावा स्टेशन के आउटर क्राॅसिंग पर भी फोर्स को तैनात रहने को कहा है.
