ट्रेनों में चोरी व छिनतई रोकने का सख्त निर्देश
चक्रधरपुर : डीआरएम सभागार में मंगलवार को रेलमंडल के आरपीएफ की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी की अध्यक्षता वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त रफीक अहमद अंसारी ने की. मो अंसारी ने रेलमंडल के सभी आरपीएफ ओपी थानों के आपराधिक मामलों का मिलान किया. मौके पर उन्होंने लंबित अापराधिक मामलों का शीघ्र निष्पादन करने […]
चक्रधरपुर : डीआरएम सभागार में मंगलवार को रेलमंडल के आरपीएफ की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी की अध्यक्षता वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त रफीक अहमद अंसारी ने की. मो अंसारी ने रेलमंडल के सभी आरपीएफ ओपी थानों के आपराधिक मामलों का मिलान किया.
मौके पर उन्होंने लंबित अापराधिक मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का आदेश दिया. उन्होंने त्योहारों में चल रही भीड़ व ट्रेनों में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को रोकने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने इसके लिये रेल सुरक्षा बल को राजकीय रेल पुलिस से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया. मो अंसारी ने झारसुगुड़ा, राउरकेला, बंडामुंडा व टाटा के अपराध से जुड़ी मामलों को जांच की.
मौके पर राउरकेला एएससी एस अरफीन, टाटा के एसके चौधुरी, सीनी के एनके सोना, चक्रधरपुर ओसी एमके साहु, बंडामुंडा के एके सिंह, टाटा के एनके सिंह, राउरकेला के शैलेश चंद्रा आदि मौजूद थे.
नांदेड़-सांतरागाछी ट्रेन में यात्री बीमार, 25 मिनट रुकी रही ट्रेन
नांदेड़-सांतरागाछी ट्रेन में एक यात्री के सीने में अचानक दर्द हो गया, जिसके कारण यात्री छटपटाने लगा. सूचना पाकर एसएस चक्रधरपुर ने ट्रेन को रोक दिया. इसके बाद रेल चिकित्सक डॉ बेहरा ने यात्री का इलाज किया.
इस दौरान ट्रेन चक्रधरपुर में करीब 25 मिनट तक रुकी.
चक्रधरपुर रेल मंडल आरपीएफ की मासिक अपराध गोष्ठी
रेलवे आयुक्त मोहम्मद रफीक अहमद अंसारी व सभी आरपीएफ ओपी प्रभारी.