बीआइटी सिंदरी से चार व केयू से दो सदस्य टीम पहुंची थी कॉलेज
Advertisement
मैरीलैंड कॉलेज में केयू टीम का निरीक्षण, रिपोर्ट तैयार
बीआइटी सिंदरी से चार व केयू से दो सदस्य टीम पहुंची थी कॉलेज एफिलिएशन रद्द होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने पुन: निरीक्षण की मांग की थी चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गठित छह सदस्यीय टीम ने बुधवार को मैरी लैंड इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण किया. टीम ने विद्यार्थियों की सुविधा व […]
एफिलिएशन रद्द होने के बाद
कॉलेज प्रशासन ने पुन: निरीक्षण की मांग की थी
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गठित छह सदस्यीय टीम ने बुधवार को मैरी लैंड इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण किया. टीम ने विद्यार्थियों की सुविधा व शिक्षकों की स्थिति की जानकारी ली. टीम में बीआइटी सिंदरी से चार सदस्य और विवि से दो सदस्य शामिल थे. इंजीनियरिंग कॉलेज का एफिलिएशन रद्द होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने पुन: निरीक्षण की मांग विवि प्रशासन से की थी. कॉलेज प्रशासन ने एक प्रस्ताव जमा कर विवि गाइडलाइन का पालन करने की बात कही थी. इसके आधार पर विवि ने एक टीम गठन कर कॉलेज में भेजा.
टीम ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. उक्त रिपोर्ट आगामी एकेडेमिक काउंसिल की बैठक में रखी जायेगी. इस दौरान अंतिम निर्णय होगा कि उक्त कॉलेज को एफिलिएशन पुन: दिया जाये या नहीं. मालूम हो कि विवि प्रशासन ने गाइडलाइन का पालन नहीं करने की वजह से मैरी लैंड इंजीनियरिंग कॉलेज व गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज झींकपानी का इस साल का एफिलिएशन रद्द कर दिया है. टीम में मुख्य रूप से विवि के साइंस डीन डॉ केसी डे, सीवीसी डॉ एम खान समेत अन्य बीआइटी सिंदरी के चार प्रोफेसर शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement