जगन्नाथपुर की किशोरी से दुष्कर्म

चाईबासा : जगन्नाथपुर अनुमंडल की एक किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार रात की बतायी जा रही है. आशंका जतायी जा रही है किशोरी को बहला-फुसलाकर युवक अपने साथ ले आया. उसे रातभर अपने साथ रखने के बाद सुबह चाईबासा से सटे सिंहपोखरिया क्षेत्र में छोड़ गया. बुधवार की सुबह किशोरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 4:49 AM

चाईबासा : जगन्नाथपुर अनुमंडल की एक किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार रात की बतायी जा रही है. आशंका जतायी जा रही है किशोरी को बहला-फुसलाकर युवक अपने साथ ले आया. उसे रातभर अपने साथ रखने के बाद सुबह चाईबासा से सटे सिंहपोखरिया क्षेत्र में छोड़ गया. बुधवार की सुबह किशोरी हरिला पंचायत के सिंहपोखिरया गांव में भटकती हुई पहुंची. किशोरी को भटकता देख ग्रामीणों ने उससे पूछताछ की.

इससे पता चला कि किशोरी जगन्नाथपुर अनुमंडल की है. उसे एक युवक बहला-फुसला कर ले आया था. रात भर उसे अपने साथ रखा. उसके साथ दुष्कर्म की आशंका है. हरिला पंचायत के मुखिया जगमोहन सावैंया ने मामले की गंभीरता समझते हुए इसकी जानकारी सदर बीडीओ मुकेश मछुवा को दी.

इसके बाद बीडीओ सिंहपोखरिया पहुंचे थे. उन्होंने किशोरी को सीडब्ल्यूसी (चाइल्ड वेलफर सोसाइटी) को सूचना देकर किशोरी को उनके हवाले कर दिया है. सीडब्ल्यूसी की काउंसेलिंग के दौरान लड़की ने कहा कि वह एक युवक के साथ यहां आयी थी. रात भर उसके साथ रही. सुबह युवक उसे छोड़कर भाग गया. हालांकि किशोरी डरी व सहमी हुई है. इसके कारण पूरी घटना नहीं बता रही है. किशोरी की मेडिकल जांच करायी गयी है. रिपोर्ट आने पर पुलिस मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई करेगी. फिलहाल किशोरी सीडब्ल्यूसी के पास है.

चाईबासा से सटे सिंहपोखरिया में भटक रही थी किशोरी
हरिला पंचायत मुखिया जगमोहन सावैंया ने बीडीओ दी सूचना
सीडब्ल्यूसी को सौंपी गयी किशोरी, करायी गयी मेडिकल जांच
किशोरी ने बताया एक युवक उसे बहला-फुसलाकर लाया
युवक ने उसे रातभर साथ रखा और सुबह छोड़कर भाग गया
किशोरी घटना के बारे ज्यादा नहीं बता पा रही
मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस करेगी कार्रवाई

Next Article

Exit mobile version