ग्रीन क्लब आरई कॉलोनी काली मंदिर.
महुलडीहा : मां काली की पूजा सोनुवा : महुलडीहा गांव स्थित मां काली मंदिर में शनिवार रात आयोजित पूजा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. पूजा को लेकर मंदिर के सामने पंडाल का निर्माण किया गया है, जिसे फूलों से सजाया गया था. इसके अलावा मंदिर एवं इसके आसपास आकर्षक लाइटिंग की गयी है. […]
महुलडीहा : मां काली की पूजा
सोनुवा : महुलडीहा गांव स्थित मां काली मंदिर में शनिवार रात आयोजित पूजा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. पूजा को लेकर मंदिर के सामने पंडाल का निर्माण किया गया है, जिसे फूलों से सजाया गया था. इसके अलावा मंदिर एवं इसके आसपास आकर्षक लाइटिंग की गयी है. समिति के संरक्षक डाक्टर महतो ने बताया कि रविवार रात मंदिर परिसर में झूमर गायक संतोष महतो का कार्यक्रम होगा. इसके अलाव 31 एवं एक नवंबर को छऊ नृत्य का आयोजन किया जायेगा.