छात्रों द्वारा बनायी गयी रंगोली.

सेक्रेड हार्ट के बच्चों ने कुष्ठ आश्रम में बांटी दिवाली की खुशियां फूल बांट प्रदूषण रहित दिवाली की अपील पवन चौक में गुलाब बांटते. चक्रधरपुर : पंप रोड स्थित सेक्रेड हार्ट इंगलिश स्कूल में दीपावली के उपलक्ष्य पर शनिवार को रंगोली सजाअो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में में पीला दल प्रथम, द्वितीय लाल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2016 12:05 AM

सेक्रेड हार्ट के बच्चों ने कुष्ठ आश्रम में बांटी दिवाली की खुशियां

फूल बांट प्रदूषण रहित दिवाली की अपील
पवन चौक में गुलाब बांटते.
चक्रधरपुर : पंप रोड स्थित सेक्रेड हार्ट इंगलिश स्कूल में दीपावली के उपलक्ष्य पर शनिवार को रंगोली सजाअो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में में पीला दल प्रथम, द्वितीय लाल, तृतीय नीला एवं चौथे स्थान पर हरा दल रहा. प्रतियोगिता उपरांत प्राचार्या अंजलिना फरनांडो के नेतृत्व में छात्र कमला नेहरू कुष्ठ आश्रम पहुंचे, जहां आश्रम के लोगों के साथ प्रदूषण रहित दीपावली मनायी गयी. उनके घरों पर रंगोली बनायी गयी. मिठाई व कपड़े बांटे गये. इसके बाद स्कूल परिवार पवन चौक पहुंचा, जहां लोगों को फूल देकर प्रदूषण रहित दीपावली मनाने की अपील की गयी. कार्यक्रम में काफी संख्या में शिक्षिक, शिक्षिका व बच्चें शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version