अग्नि, पृथ्वी व आकाश मिसाइल बनी आकर्षण का केंद्र

चक्रधरपुर : बॉरूता मेमोरियल स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी चक्रधरपुर : जीइएल चर्च परिसर स्थित बॉरूता मेमोरियल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व नगर पर्षद अध्यक्ष रोशनी टोप्पो ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा कुल 16 मॉडल बनाये गये थे, जिसमें सारंडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2016 12:06 AM

चक्रधरपुर : बॉरूता मेमोरियल स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी

चक्रधरपुर : जीइएल चर्च परिसर स्थित बॉरूता मेमोरियल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व नगर पर्षद अध्यक्ष रोशनी टोप्पो ने दीप प्रज्वलित कर किया.
प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा कुल 16 मॉडल बनाये गये थे, जिसमें सारंडा जंगल, मानव शरीर, जल प्रदूषण, कंप्यूटर, विभिन्न बीमारियों के प्रकार एवं निदान, भारत की गरीबी, ध्वनि प्रदूषण, देश के मिसाइल, पाट्स ऑफ मोटरसाइकिल, प्रकृति संरक्षण, ट्रॉफिक रूल, प्रदूषण के प्रकार आदि मॉडल बनाये गये थे.
मुख्य अतिथि पूर्व नगर अध्यक्ष रोशनी ने मॉडलों जायजा लेते हुए बच्चों से पूछताछ की. उन्होंने बच्चों के विज्ञान सोच की प्रशंसा करते हुए कहा कि एेसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है. उनमें हमेशा कुछ नया करने की सोच पैदा होती है. प्रदर्शनी को सफल बनाने में ग्रेस डांग, आराधना मरांडी, जीनिद हेंब्रम, ज्योति चेरवा, अंजली बागवार, ब्यूटी टूटी, प्रेम बोदरा, इम्मानुएल गुड़िया, सुचित्रा कर्मकार, ईभा समद, नमजन हेंब्रम आदि
शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान रहा.
विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों में कुछ नया करने की ललक पैदा होती है : रोशनी टोप्पो
मॉडल का अवलोकन करती श्रीमती टोप्पो व अन्य. बनाये गये मिसाइलों के मॉडल.
मिसाइल मॉडल रहा आकर्षक का केंद्र
विज्ञान प्रदर्शन में भारतीय मिसाइल पृथ्वी, अग्नि, आकाश एवं त्रिशूल का बनाया गया मॉडल मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. इस मॉडल को नीलम दोंगो, मेरी कांदिर, अंचला कुमारी, खुशी कुमार द्वारा तैयार किया गया था. बच्चों द्वारा बनाये गये मिसाइल मॉडलों की विशेषता भी बतायी जा रही थी.
अभिभावकों ने खेल का आनंद
प्रदर्शनी के अवसर पर स्कूली बच्चों एवं उनके अभिभावकों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताअों का आयोजन किया गया, जिसमें बिंदी लगाना, राज्य-राजधानी, सामान्य ज्ञान, कटोरा में गेंद डालना आदि शामिल थे. खेल में विजेता बच्चों एवं अभिभावकों को पुरस्कृत किया गया.

Next Article

Exit mobile version