सड़क दुघर्टना में युवक जख्मी
चाईबासा : मुफस्सिल थाना अंतर्गत भूता गांव के पास सड़क दुर्घटना में नीतू खंडाइत(20) गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ जख्मी युवक सालीगुटू गांव का निवासी है. जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह लगभग दस बजे श्री खंडाइत भूता गांव किसी काम से आया था़ जब वह भूता गांव से वापस अपने गांव सालीगुटू जा […]
चाईबासा : मुफस्सिल थाना अंतर्गत भूता गांव के पास सड़क दुर्घटना में नीतू खंडाइत(20) गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ जख्मी युवक सालीगुटू गांव का निवासी है. जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह लगभग दस बजे श्री खंडाइत भूता गांव किसी काम से आया था़ जब वह भूता गांव से वापस अपने गांव सालीगुटू जा रहा था़ उसी दौरान भूता गांव चौक के पास उसके बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से बिजली पोल पर टकरा कर गिर गया़ पोल से टकराने से उसके चेहरे पर गंभीर चोट लगी है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने उसे उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया़