14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा : मिलावट के खिलाफ फूड पदाधिकारी ने चलाया अभियान

मिठाई के नमूने संग्रह करते पदाधिकारी नन बैंकिंग कंपनी के 3 अधिकारी पर केस सीएम जन संवाद में हुई शिकायत चाईबासा : मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र के अंतर्गत ऑनलाइन शिकायत पर टोंटो थाना प्रभारी बम शंकर यादव ने नन बैंकिंग कंपनी वेलफेयर बिल्डिंग एंड इस्टेट प्राइवेट के तीन पदाधिकारियों के खिलाफ जालसाजी और ठगी का […]

मिठाई के नमूने संग्रह करते पदाधिकारी

नन बैंकिंग कंपनी के 3 अधिकारी पर केस
सीएम जन संवाद में हुई शिकायत
चाईबासा : मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र के अंतर्गत ऑनलाइन शिकायत पर टोंटो थाना प्रभारी बम शंकर यादव ने नन बैंकिंग कंपनी वेलफेयर बिल्डिंग एंड इस्टेट प्राइवेट के तीन पदाधिकारियों के खिलाफ जालसाजी और ठगी का मामला दर्ज कराया है़ उन्होंने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर संध्या वॉली बिंजामुनी, माया विजय प्रसाद एवं शाखा प्रभारी भीमवार मुर्मू को आरोपी बनाया है़ नन बैंकिंग कार्यालय अमला टोला चाईबासा में हैं. 16 अक्तूबर को ग्राहक टोंटो निवासी सुखमति हेंब्रम ने मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में ऑनलाइन शिकायत की थी.
जिसमें उसने बताया था कि सुखमति हेंब्रम एवं अन्य ग्रमीणों द्वारा वर्ष 2009 से 11 तक विभिन्न तिथियों में कंपनी में लगभग 59 हजार रुपये जमा किया गया है. कंपनी द्वारा पांच वर्ष यह राशि दुगुना करने की बात कहकर बॉड पेपर दिया था. लेकिन पांच साल पूरा होने पर कंपनी के शाखा में उक्त बोंड पेपर जमा करने के बावजूद अब तक राशि का भुगतान नहीं किया गया. कंपनी के निदेशक, शाखा प्रबंधक द्वारा राशि वापसी के लिए टाल-मटोल कर रहे हैं.
जांच के दौरान कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि कि कंपनी तीन साल से उन्हें भी भुगतान नहीं कर रही है़ कंपनी भोले-भाले गरीब आदिवासी को लालच देकर राशि जमा करा कर राशि वापस नहीं लौटा रही है़ ग्राहक कृष्णा सिरका, लोपो बोदरा, दुबुल हेंब्रम, मनाये हेंब्रम, मंगल सिरका आदि का मैच्युरिटी पूर्ण होने पर कंपनी के शाखा कार्यालय अमला टोला चाईबासा में सर्टिफिकेट जमा किया है़
वेलफेयर बिल्डिंग एंड इस्टेट प्राइवेट कंपनी का मामला
कंपनी ने पांच वर्ष में राशि दुगना करने का दिया था सर्टिफिकेट
मैच्युरिटी होने पर भी नहीं दी जा रही है राशि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें