शहीदों के नाम पर दीप जलाया, दी श्रद्धांजलि
चक्रधरपुर : दीपावली के अवसर पर चक्रधरपुर में देश के शहीद जवानों व सीमा पर देश की सुरक्षा कर रहे हौसलामंद जवानों के नाम दीप जलाये गये, शहीदों को नमन किया गया और जवानों की हौसलाअफजाई की गयी. भगेरिया फाउंडेशन की ओर से मेन रोड में उक्त व्यवस्था की गयी थी. दीपावली की शाम में […]
चक्रधरपुर : दीपावली के अवसर पर चक्रधरपुर में देश के शहीद जवानों व सीमा पर देश की सुरक्षा कर रहे हौसलामंद जवानों के नाम दीप जलाये गये, शहीदों को नमन किया गया और जवानों की हौसलाअफजाई की गयी. भगेरिया फाउंडेशन की ओर से मेन रोड में उक्त व्यवस्था की गयी थी. दीपावली की शाम में भारत की तसवीर के उपर जवानों का प्रतीक चिह्न बंदूक के ऊपर टोपी बनायी गयी थी. जहां शहरवासियों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. भगेरिया फाउंडेशन की ओर से चाइनीज लाइट व सामग्री का बहिष्कार किया गया था और देशी मिट्टी के बने दीप जलाये गये थे. मौके पर एंथोनी फरनांडो, जी बंधकी, प्रवीर कुमार प्रमाणिक, बलराज हिंदवार, सज्जन भगेरिया, बिनोद भगेरिया, मनोज भगेरिया आदि उपस्थित थे.