रेलकर्मियों को एकता व अखंडता बरकरार रखने की शपथ दिलाते रेलमंडल प्रबंधक.
33 रेलकर्मियों को दी गयी भावभीनी विदाई कर्मियों के खाते में भेजे गये 7.94 करोड़ चक्रधरपुर : रेलमंडल सभागार में सोमवार को अक्तूबर माह में सेवानिवृत्त 33 रेलकर्मियों को एक समारोह में विदाई दी गयी. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र ने कहा कि सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को एकमुस्त राशि मिली. यह राशि […]
33 रेलकर्मियों को दी गयी भावभीनी विदाई
कर्मियों के खाते में भेजे गये 7.94 करोड़
चक्रधरपुर : रेलमंडल सभागार में सोमवार को अक्तूबर माह में सेवानिवृत्त 33 रेलकर्मियों को एक समारोह में विदाई दी गयी. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र ने कहा कि सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को एकमुस्त राशि मिली. यह राशि किसी राष्ट्रीयकृत बैक में सुरक्षित रखें. उन्होंने सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को वरिष्ठ नागरिक की भूमिका निभाने एवं निरोग रहकर अपनी अधूरी इच्छाओं को पूरा करने की अपील की. इस दौरान श्री प्रसाद ने समारोह में सेवानिवृत्त कर्मियों को 30 सालों तक उत्कृष्ट सेवा करने पर दपू रेलवे का प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया. साथ ही रेलवे प्रमाण पत्र,
एफआइसी, मेडिकल कार्ड, सर्विस सर्टिफिकेट प्रदान किया. जबकि रेल मंडल के वित्त विभाग द्वारा 7.94 करोड़ रुपये 33 रेलकर्मियों के लाभ की राशि बैंक खाता में भेजे गये. सेवानिवृत्त होने वालों में कार्मिक विभाग से एक, डीजल लोको शेड से तीन, विद्युत (आरएसओ)से दो, विद्युत लोको शेड से तीन, इंजीनियरिंग विभाग से पांच, यांत्रिक विभाग से 6, मेडिकल से एक, परिचालन विभाग से 10, दूर संचार व संकेत से एक व सुरक्षा विभाग से एक रेलकर्मी शामिल थे. समारोह का संचालन सीनियर डीपीओ डीएन दिग्गी ने की. मौके पर कार्मिक विभाग के दामू पुर्ति, दिलीप होनहागा अादि मौजूद थे.