राष्ट्रीय एकता को अक्षुण्ण रखने की शपथ ली

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर आसनतलिया स्थित सीआरपीएफ 60 बटालियन कैंप में सोमवार को भारत के प्रथम गृहमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी.मौके पर भव्य मार्च पास्ट किया गया. जिसमें 60 वाहिनी के अधिकारी एवं जवानों ने परेड से लोगों का मन मोह लिया. परेड की सलामी कमाडेंट प्रेमचंद्र गुप्ता ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 6:27 AM

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर आसनतलिया स्थित सीआरपीएफ 60 बटालियन कैंप में सोमवार को भारत के प्रथम गृहमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी.मौके पर भव्य मार्च पास्ट किया गया. जिसमें 60 वाहिनी के अधिकारी एवं जवानों ने परेड से लोगों का मन मोह लिया. परेड की सलामी कमाडेंट प्रेमचंद्र गुप्ता ने ली.

इस अवसर पर बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी एसएस यादव, उप कमाडेंट दिनेश कुमार सिंह समेत काफी संख्या में जवान मौजूद थे. कमाडेंट श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता का परिणाम है कि आजादी के बाद भारत अपना स्वरूप धारण कर पाया. देश की एकता व अखंडता को बनाये रखने के लिये हमें अपने जीवन के हर क्षेत्र में पटेल के पद चिन्हों का अनुशरण करना चाहिए.उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्य रखने हमें सहर्ष हर बलिदान के लिये सदैव तत्पर रहना चाहिये. इस दौरान श्री गुप्ता ने सभी अधिकारी व जवानों को राष्ट्रीय एकता को अक्षुण्य रखने के लिये

शपथ दिलायी.
रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन. सोमवार की सुबह सीआरपीएफ 60 बटालियन कैंप परिसर से चक्रधरपुर रेलवे क्रॉसिंग तक एकता दौड़ (रन फॉर यूनिटी) का आयोजन किया गया. इसमें 60 बटालियन के अधिकारी, कार्मिकों, स्कूब बच्चे व गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया. कमाडेंट पीसी गुप्ता द्वारा एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उत्साही अधिकारी, जवान, स्कूली बच्चे व नागरिकों ने नारा, स्लोगन व उत्साह से पूरे चक्रधरपुर के वातावरण में राष्ट्रीय एकता की सुगंध बिखेर दी. भारत माता की जय, सरदार बल्लभ भाई पटेल अमर रहे के नारों से गुंज उठा. सीआरपीएफ जवान व स्कूल बच्चे उत्साह व जुनून ने शहरवासियों में जोश भर दिया. इस मौके पर कमाडेंट श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार

Next Article

Exit mobile version