174 बटालियन के 40 जवानों ने लिया हिस्सा
चाईबासा : जिला प्रशासन की ओर से रन फॉर यूनिटी में सोमवार को 174 बटालियन के 140 जवानों ने हिस्सा लिया. इधर, पुलिस लाइन स्थित बटालियन परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें एकता की शपथ दिलायी गयी. बटालियन के दीधा व कलियापोष कैंप में भी सफाई अभियान चलाया गया. इस अवसर […]
चाईबासा : जिला प्रशासन की ओर से रन फॉर यूनिटी में सोमवार को 174 बटालियन के 140 जवानों ने हिस्सा लिया. इधर, पुलिस लाइन स्थित बटालियन परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें एकता की शपथ दिलायी गयी. बटालियन के दीधा व कलियापोष कैंप में भी सफाई अभियान चलाया गया. इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय कलियापोष व उवि दीधा की सफाई की गयी.
देश चाहता था वल्लभ बनें पहले पीएम : सांसद
सिंहभूम सांसद सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि देश चाहता था कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बनें. लेकिन, किन्हीं कारणों से नहीं बन सके थे. हालांकि इसका इतिहास पूरा देश जानता है. सरदार पटेल हमेशा हमें याद रहें, इस कारण यह कार्यक्रम किया जा रहा है.
पटेल ने आजादी की लड़ाई में मजदूरों को शामिल किया : डीसी
कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की आजादी में सभी को शामिल किया. मजदूरों, किसानों, खेतिहरों को आजादी की लड़ाई में शामिल कराया. सरदार पटेल ने ही अंत्योदय का मतलब समझाया.