एसीसी में चोरी करते एक गिरफ्तार
चाईबासा : झींकपानी के एसीसी प्लांट में घुसकर स्क्रैप चोरी करते तख्ता बाजार निवासी बबलू पुरती को सुरक्षाकर्मियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. आरोपी को पुलिस में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. सुरक्षाकर्मियों ने शिकायत में पुलिस को बताया कि प्लांट के पीछे स्थित स्टोर के बाहर रखे लोहे के सामान की काफी […]
चाईबासा : झींकपानी के एसीसी प्लांट में घुसकर स्क्रैप चोरी करते तख्ता बाजार निवासी बबलू पुरती को सुरक्षाकर्मियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. आरोपी को पुलिस में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. सुरक्षाकर्मियों ने शिकायत में पुलिस को बताया कि प्लांट के पीछे स्थित स्टोर के बाहर रखे लोहे के सामान की काफी समय से लगातार चोरी हो रही थी. इसी क्रम में बबलू पुरती को चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया. उसके पास से चोरी के एेंगल व रिंच बरामद हुआ. बबलू ने पुलिस को बताया कि उसके साथ रोहित ठाकुर, मनोज ओड़िया, लेदा कोकर व निरंजन मिलकर काफी समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे थे.