चाईबासा : जिले के सभी कोल्ड चेन प्वाइंट कर्मियों को यूएनडीपी के वीसीसीएम ने बुधवार को प्रशिक्षण दिया. उन्हें बताया गया कि राष्ट्रीय शिशु मृत्यु दर कम करन के लिए सरकार नया प्रयोग कर रही है. इलेक्ट्रॉनिक्स वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (इविन) तैयार कर सदर अस्पताल सहित तमाम पीएचसी के कोल्ड चेन प्वाइंट को जोड़ा जा रहा है.
इसके तहत डाटा लॉगर बनाया गया है, ताकि कोल्ड चेन प्वाइंट में रखे वैक्सीन की स्थिति पर नजर रखी जा सके. उन्हें वैक्सीन फ्रीज में रखने, इससे निकालने व स्टॉक की स्थिति की पंजी संधारन करने की विधि बतायी. मौके पर जाकिर अहमद, अभय कुमार भगत, डीपीएम निर्मल दास आदि उपस्थित थे.