15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘प्रतिभावान कलाकारों को सरकार दे प्रोत्साहन, खुले कला केंद्र’

बंदगांव के महतो देवगांव में छऊ नृत्य सह मेले का समापन बंदगांव : हुडांगदा पंचायत के महतो देवगांव में वांदना पर्व के उपलक्ष्य पर आयोजित दो दिवसीय छऊ नृत्य सह मेला का समापन बुधवार को हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि नकटी के उप मुखिया मिथुन गागराई एवं विशिष्ट अतिथि में आजसू नेता सह […]

बंदगांव के महतो देवगांव में छऊ नृत्य सह मेले का समापन

बंदगांव : हुडांगदा पंचायत के महतो देवगांव में वांदना पर्व के उपलक्ष्य पर आयोजित दो दिवसीय छऊ नृत्य सह मेला का समापन बुधवार को हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि नकटी के उप मुखिया मिथुन गागराई एवं विशिष्ट अतिथि में आजसू नेता सह पूर्व जीप सदस्य रामलाल मुंडा व हुडांगदा के मुखिया विजय नाग उपस्थित थे. छऊ नृत्य में कृष्णा छऊ नृत्य दल सोंगारा बंदगांव एवं स्टार क्लब महतो देवगांव नृत्य दल द्वारा गणेश वंदना कर छऊ नृत्य का शुभारंभ किया गया.
इस दौरान दोनों दलों के कलाकारों ने कृष्ण लीला, वीर हनुमान, बाली वध आदि पौराणिक कथाअों पर मनमोहक छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया. मौके पर उपमुखिया गागराई ने कहा कि छऊ नृत्य बंदगांव की पहचान है. यहां गांव-गांव में छऊ के कलाकार हैं. इन प्रतिभावान कलाकारों सरकारी स्तर पर प्रोत्साहन मिले, तो ये जिला-राज्य के साथ-साथ देश का भी नाम रौशन कर सकते हैं. उन्होंने सरकार से बंदगांव में छऊ नृत्य कला केंद्र की स्थापना करने की अपील की. आयोजन को सफल बनाने में कृष्ण चंद्र महतो, सिद्धार्थ महतो, यशवंत महतो, देवधर महतो, बबलू महतो, नरेश महतो, पवन महतो, परेश महतो, परमानंद महतो, शत्रुघ्न महतो का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें