मुफ्फसिल थाना के बड़ा लगिया गांव की घटना, राशन दुकानदार को दी थी धमकी, पुलिस ने दबोचा
Advertisement
50 हजार की लेवी लेने आया पीएलएफआइ नक्सली गिरफ्तार
मुफ्फसिल थाना के बड़ा लगिया गांव की घटना, राशन दुकानदार को दी थी धमकी, पुलिस ने दबोचा पीएलएफआइ के लिए हथियार रखने के आरोप में पिता जेल में जानलेवा हमला के मामले में आरोपी पहले भी जा चुका है जेल चाईबासा : राशन दुकानदार से 50 हजार रुपये लेवी मांगने के आरोप में मुफ्फसिल पुलिस […]
पीएलएफआइ के लिए हथियार रखने के आरोप में पिता जेल में
जानलेवा हमला के मामले में आरोपी पहले भी जा चुका है जेल
चाईबासा : राशन दुकानदार से 50 हजार रुपये लेवी मांगने के आरोप में मुफ्फसिल पुलिस ने पीएलएफआइ नक्सली राजकुमार दास को मंगलवार की शाम गिरफ्तार किया. उसे बुधवार को चाईबासा कोर्ट में पेश किया गया. यहां जमानत नहीं मिलने पर उसे जेल भेज दिया गया. टोंटो थानांतर्गत पुरनापानी गांव का रहने वाला राजकुमार दास इसके पहले भी गांव के एक युवक पर जानलेवा हमला मामले में जेल जा चुका है. जेल से बाहर निकलने के बाद वह नक्सली संगठन पीएलएफआइ के लिए लेवी मांगने लगा था. वहीं राजकुमार के पिता रामकल दास पीएलएफआइ संगठन का हथियार अपने घर में रखने के आरोप में जेल में सजा काट रहा है.
बड़ा लगिया के राशन दुकानदार से मांगी थी लेवी : राजकुमार ने मुफ्फसिल थाना के बड़ा लगिया गांव निवासी परमानंद नायक से 50 हजार रुपये की लेवी मांगी थी. वह 31 अक्तूबर की रात लगभग साढ़े आठ बजे बड़ालगिया गांव पहुंचा था. इसके बाद वह गांव में राशन दुकान चलाने वाले परमानंद नायक की दुकान पर पहुंचा. उसने अपना परिचय पीएलएफआइ सदस्य के रूप में दिया. संगठन के लेटर पैड के जरिये उससे 50,000 रुपये की लेवी मांगी. उसने धमकी देते हुए कहा कि पैसे नहीं देने व पुलिस को खबर करने की स्थिति में उसके पूरे परिवार की हत्या कर दी जायेगी.
पैसे लेने पहुंचा, तो पुलिस ने किया गिरफ्तार : पीएलएफआइ से धमकी मिलने के बाद राशन दुकानदार परमानंद नायक पुलिस के पास पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. दुकानदार से कहकर पुलिस ने लेवी की राशि लेने के लिए राजकुमार दास को मंगलवार की शाम बड़ा लगिया बुलाया. शाम लगभग साढ़े साते बजे जैसे ही वह बड़ा लगिया पहुंचा, पुलिस ने उसे घर दबोचा था. पूछताछ में उसने संगठन के लिए काम करने की बात स्वीकारी है.
हर रोज पूर्वजों के लिए प्रार्थना करनी चाहिए
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement