डीसी व एसपी ने चाईबासा जेल की बाहरी सुरक्षा का लिया जायजा

चेकिंग के बाद जेल से बाहर निकलते पुलिस पदािधकारी प्रवेश गेट व अंदर-बाहर बढ़ेगी सीसीटीवी कैमरों की संख्या भोपाल जेल कांड को लेकर जेल की सुरक्षा की हुई जांच चाईबासा : उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि और एसपी डॉ माइकल राज एस बुधवार की दोपहर साढ़े तीन बजे अचानक चाईबासा मंडल कारा का निरीक्षण करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 6:37 AM

चेकिंग के बाद जेल से बाहर निकलते पुलिस पदािधकारी प्रवेश गेट व अंदर-बाहर बढ़ेगी सीसीटीवी कैमरों की संख्या

भोपाल जेल कांड को लेकर जेल की सुरक्षा की हुई जांच
चाईबासा : उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि और एसपी डॉ माइकल राज एस बुधवार की दोपहर साढ़े तीन बजे अचानक चाईबासा मंडल कारा का निरीक्षण करने पहुंचे. डीसी व एसपी ने बिना वांछित परिचय पत्र के किसी को कैदी से नहीं मिलने देने का निर्देश दिया. जांच में जेल का जैमर खराब मिली. डीसी ने जैमर शीघ्र ठीक कराने का आदेश दिया. जेल के प्रवेश द्वार और जेल के अंदर-बाहर सीसीटीवी कैमरा बढ़ाने का आदेश दिया. वहीं डीसी व एसपी को जेल की बाहरी सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत महसूस हुई. इसपर चर्चा की गयी. इस दौरान उन्होंने जेल की बाहरी सुरक्षा का जायजा लिया.
डीसी ने जेल की बाहरी सुरक्षा में लगे सुरक्षा प्रहरियों की संख्या, उनके पास उपलब्ध संसाधन और जेल सुरक्षा का तरीका की पड़ताल की. उन्होंने जेल के अंदर बन रहे नये भवन का निरीक्षण किया और कार्य शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया. कैदियों से मुलाकातियों के मिलाने की प्रक्रिया, चेकिंग प्वाइंट पर चेक करने की प्रक्रिया की जानकारी ली. उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के भोपाल सेंट्रल जेल से आठ सिम्मी सदस्यों के भाग जाने के बाद एहतियात के तौर पर जेल की सुरक्षा की जांच की गयी. मौके पर सदर एसडीओ राकेश दुबे, डीएसपी प्रकाश सोय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version