आदिवासियों की भूमि कोई नहीं छीन सकता : दशरथ

विजेता टीम को खस्सी देकर पुरस्कृत करते विधायक गागराई व अन्य. चक्रधरपुर : झारखंड में आदिवासियों से कोई भी जमीन नहीं छीन सकता. जमीन छीनने से विकास नहीं, विनाश होगा. सरकार जमीन छीनने के बजाय खेतों तक पानी पहुंचाये. उक्त बातें फुलकानी कांद्रासाई मैदान में यंग स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 5:05 AM

विजेता टीम को खस्सी देकर पुरस्कृत करते विधायक गागराई व अन्य.

चक्रधरपुर : झारखंड में आदिवासियों से कोई भी जमीन नहीं छीन सकता. जमीन छीनने से विकास नहीं, विनाश होगा. सरकार जमीन छीनने के बजाय खेतों तक पानी पहुंचाये. उक्त बातें फुलकानी कांद्रासाई मैदान में यंग स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने कही. उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति के विरोध में 15 नवंबर को झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए महारैला का आयोजन जमशेदपुर में किया गया है,
जिसमें लाखों की संख्या में आदिवासी-मूलवासी उपस्थित होंगे. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में झामुमो जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो, पूर्णचंद्र महतो, उत्तम साहू, मांगता केराई आदि उपस्थित थे. आयोजन में समिति के अध्यक्ष श्रीहरी नायक, उपाध्यक्ष बुद्धेश्वर केराई, सचिव सोहराय सरदार, उपसचिव, खुदीराम सरदार, कोषाध्यक्ष जांगी केराई, उपकोषाध्यक्ष महेंद्र नायक, टीम संचालक बुधराम सरदार, कैरा केराई, कोटे सुंडी, पितय पुरती, संजय प्रधान, मोटु सरदार, जानुमसिंह सरदार, जगदीस प्रधान, संजय नायक, बामा सरदार, मानकी केराई आदि ने योगदान दिया.
तेरेनाम करनढ़ीपा विजेता : फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच तेरेनाम करनढ़ीपा व गुलाब सिंह हाथिया के बीच खेला गया. निर्धारित समय में दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी. इसके बाद पेनल्टी शूट में करनढ़ीपा 3-2 से विजेता घोषित हुआ. इसके अलावा हेंब्रम ब्रदर्स चंपाईडीह तृतीय व संग्राम स्टॉर जमशेदपुर चौथे स्थान पर रहा. विजेता व उपविजेता टीम को विधायक गागराई ने खस्सी देकर पुरस्कृत किया. जबकि तृतीय व चतुर्थ टीमों को भेड़ा देकर पुरस्कृत किया गया.
फुलकानी कांद्रासाई मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन

Next Article

Exit mobile version