जिलाध्यक्ष व प्रखंड अध्यक्षों पर करें एफआइआर
हड़ताल से लौटे पारा शिक्षकों पर काम नहीं करने के लिए संघ पर दबाव बनाने का आरोप डीसी ने डीएसइ को एफआइआर करने का दिया आदेश पारा शिक्षक संघ के खिलाफ शिकायत मिलने पर डीसी ने दिया कार्रवाई का आदेश चाईबासा : पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व प्रखंड अध्यक्षों पर उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार […]
हड़ताल से लौटे पारा शिक्षकों पर काम नहीं करने के लिए संघ पर दबाव बनाने का आरोप
डीसी ने डीएसइ को एफआइआर करने का दिया आदेश
पारा शिक्षक संघ के खिलाफ शिकायत मिलने पर डीसी ने दिया कार्रवाई का आदेश
चाईबासा : पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व प्रखंड अध्यक्षों पर उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने एफआइआर करने का आदेश दिया है. हड़ताल से काम पर लौटे पारा शिक्षकों पर दबाव बनाकर हड़ताल में लौटने का पारा शिक्षक संघ पर आरोप लगा है.
आरोप को संज्ञान लेते हुए डीसी ने कार्रवाई का आदेश दिया है. आदेश में कहा गया कि पारा शिक्षक संघ की ओर से हड़ताल से वापस लौटे पारा शिक्षकों पर दबाव बनाने की शिकायत मिली है. प्रखंड कमेटी और जिला कमेटी यह कार्य करके सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास कर रही है. इस वजह से पारा शिक्षक संघ के प्रखंड कमेटी से प्रखंड अध्यक्ष तथा जिला कमेटी से जिलाध्यक्ष पर एफआइआर दर्ज की जाये.
इस संबंध में डीसी ने डीएसइ को आदेश जारी कर दिया है. जिलाध्यक्ष पर डीएसइ तथा प्रखंड अध्यक्षों पर बीइइओ द्वारा एफआइआर कराया जायेगा.