खेल-खेल में दोस्त ने पेट में चाकू घोंपा
चाईबासा के धोबी तालाब के पास हुई घटना ट्यूशन पढ़कर घर लौटने के क्रम में हुई घटना गंभीर हालत में छात्र सदर अस्पताल में भरती बड़ी बाजार डाउन के एक नाबालिग पर मामला दर्ज चाईबासा : खेल-खेल में नोक-झोंक के बाद एक-दूसरे पर पत्थर फेंकने से गुस्से में आकर नाबालिग दोस्त ने आठवीं के छात्र […]
चाईबासा के धोबी तालाब के पास हुई घटना
ट्यूशन पढ़कर घर लौटने के क्रम में हुई घटना
गंभीर हालत में छात्र सदर अस्पताल में भरती
बड़ी बाजार डाउन के एक नाबालिग पर मामला दर्ज
चाईबासा : खेल-खेल में नोक-झोंक के बाद एक-दूसरे पर पत्थर फेंकने से गुस्से में आकर नाबालिग दोस्त ने आठवीं के छात्र मो मुज्जमिल(16) के पेट में चाकू घोंप दिया. घटना गुरुवार की शाम साढ़े चार बजे की है. मो मुज्जमिल ट्यूशन के बाद घोबी तालाब की ओर से अपने घर लौट रहा था. गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पेट में चाकू से गहरा जख्म लगा है. मो मुज्जमिल के परिवार वालों की शिकायत पर चाईबासा पुलिस ने दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
चाकू लगे हालत में घर पहुंचा मुज्जमिल: इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मो मुज्जमिल शाम साढ़े चार बजे ट्यूशन से घर लौट रहा था. इसी दौरान धोबी तालाब मार्ग पर उसे बड़ी बाजार डाउन में रहने वाला दोस्त मिला. दोनों बातचीत करते हुए घर लौट रहे थे. इस दौरान खेल-खेल में दोनों एक दूसरे पर पत्थर फेंकने लगे. इससे एक पत्थर से उसके दोस्त को चोट लग गयी. इसके बाद गुस्से में आकर उसने अपनी जेब से चाकू निकाल कर मो मुज्जमिल के पेट में घोंप दिया. घटना के बाद उसका दोस्त मौके से फरार हो गया. पेट में चाकू लगे हालत में मो मुज्जमिल अपने घर पहुंचा. उसने घरवालों को घटना की जानकरी दी. उसे खून से लथपथ हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जेब में चाकू लेकर क्यों घूम रहा था नाबालिग
घटना के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर उसका दोस्त जेब में चाकू लेकर क्यों घूम रहा था. इसमें कहीं न कहीं परिजनों की लापरवाही है. हमारा बच्चा कहां जाता और क्या करता है. इसकी जानकारी हमें होनी है चाहिए. इसपर हम ध्यान नहीं देते हैं, तो हम हमारे बच्चे का भविष्य खराब कर रहे हैं. ऐसे में समाज को गलत दिशा मिल रही है.
चाकू के हमले में मुज्जमिल को बाह, हाथ व पेट में चोट आयी है. पेट में चार टांके लगे हैं. -मो जमीर, घायल के पिता
मो मुज्जमिल पर हमला करने का आरोपी नाबालिग है. परिजनों की शिकायत पर हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. नरेंद्र प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी सदर