चाईबासा : समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक हुई. इसमें जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में जलापूर्ति व अन्य विकास की योजनाओं का प्रस्ताव दिया. जनप्रतिनिधियों की ओर से दी गयी योजनाओं को ग्रामसभा में स्वीकृत कराने का डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने सुझाव दिया. एसपी डॉ माइकल राज एस […]
चाईबासा : समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक हुई. इसमें जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में जलापूर्ति व अन्य विकास की योजनाओं का प्रस्ताव दिया. जनप्रतिनिधियों की ओर से दी गयी योजनाओं को ग्रामसभा में स्वीकृत कराने का डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने सुझाव दिया.
एसपी डॉ माइकल राज एस ने बंदगांव प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित एरिया पोडंगेर और जलासर में घर-घर तक पानी पहुंचाने का प्रस्ताव दिया. इस पर शीघ्र अमल करने की बात कही गयी. खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने पुरनिया +2 उच्च विद्यालय के जर्जर भवन की मरम्मत कराने मांग की. समिति ने इसे ग्रामसभा से पास कराने की बात कही. इसके बाद इसका डीपीआर बनाकर कार्य शुरू करने को कहा गया. जिला परिषद उपाध्यक्ष ने भी अपने क्षेत्र में पेजयलपूर्ति का प्रस्ताव रखा. मौके पर विधायक शशिभूषण सामड, निरल पुरती, डीडीसी सीपी कश्यप, सांसद प्रतिनिधि दिनेश नंदी समेत जिला परिषद सदस्य उपस्थित थे.
बैठक में शामिल डीसी व अन्य पदािधकारी.
डीसी से मिलीं कस्तूरबा की शिक्षिकाएं, भविष्य बचाने की गुहार
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की अंशकालिक शिक्षिकाओं ने गुरुवार को उपायुक्त ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की संविदा पर बहाली निकाली गयी है. इसके कारण लगभग 170 अंशकालिक शिक्षिकाओं का भविष्य खतरे में आ जायेगा. वे आठ साल से सेवा दे रही हैं. परीक्षा परिणाम भी सही आ रहा है. इसी बीच इन 170 शिक्षिकाओं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किये बिना नयी बहाली निकाली गयी है. शिक्षिकाओं ने संविदा विस्तार करने की मांग की है.