profilePicture

कागज पर पूरी 11 सड़कें अब तक अधूरी, जांच के आदेश

एनपीसीसी के तहत बन रही सड़कों की समीक्षा में खुलासाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलीमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 5:12 AM

एनपीसीसी के तहत बन रही सड़कों की समीक्षा में खुलासा

दो सड़कों का होगा री-टेंडर, कई संवेदक किये गये टर्मिनेट
चाईबासा : जिले में एनपीसीसी के तहत बन रही सड़कों की समीक्षा गुरुवार को उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने समाहरणालय सभागार में की. इसमें जनप्रतिनिधि व एनपीसीसी के अफसर मौजूद रहे. इसमें पाया गया कि जिले की 11 सड़कों को कागज पर पूरा बताया गया है, जबकि इन सड़कों का काम अधूरा पड़ा है.
विधायकों की शिकायत पर डीसी ने सभी सड़कों की जांच का आदेश दिया. इसपर एनपीसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभियंता ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण कार्य में लगे संवेदकों को टर्मिनेट कर दिया गया है. वहीं री-टेंडर कर दिया गया है. जहां कार्य पहले से जारी है, वहां मार्च तक और री-टेंडर वाली सड़क का काम जून तक पूरा करने का आदेश दिया गया है.
बैठक में पता चला कि झींकपानी के पीडब्ल्यूडी रोड से कुदाहातु, बंदगांव के लुंबई से मूर्ति कोना, मनोहरपुर के पीडब्ल्यूडी से बड़ाकुंदा, मेन रोड से सदर चाईबासा, तांतनगर से तानाबासा, हरबास तथा टीनुबासा से हेसुआ टोली, खुंटपानी के छोटा कुदाबेड़ा से पासाहातु, मनोहरपुर के तीरिलपोसी से करमपदा, तीरिल पोसी से नोवागांव, तीरिलपोसी से छोटा नागरा, मकरंडा से फूलवारी, मझगांव में ईचापी से जोवारी सड़कों का काम कागज पर पूरा बताया गया है. मौजूद विधायकों ने कहा कि इन सभी सड़कों का निर्माण कार्य अधूरा है. मौके पर विधायक दशरथ गागराई, शशिभूषण सामड, निरल पूर्ति, जिला परिषद उपाध्यक्ष डीडीसी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version