क्रू लॉबी से गार्ड बॉक्स किया बाहर गार्डों ने दी आंदोलन की चेतावनी

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के क्रू एंड गार्ड लॉबी से गार्ड बॉक्स को बाहर करने से रेलवे गार्ड में रोष है. रेलवे गार्डों का कहना है कि क्रू एवं गार्ड की संयुक्त लॉबी है. इसमें क्रू (रेल चालक) व गार्ड में उपकरण बॉक्स रखने को लेकर भेदभाव नहीं होना चाहिए. चक्रधरपुर के चीफ क्रू कंट्रोलर द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2016 1:18 AM

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के क्रू एंड गार्ड लॉबी से गार्ड बॉक्स को बाहर करने से रेलवे गार्ड में रोष है. रेलवे गार्डों का कहना है कि क्रू एवं गार्ड की संयुक्त लॉबी है. इसमें क्रू (रेल चालक) व गार्ड में उपकरण बॉक्स रखने को लेकर भेदभाव नहीं होना चाहिए. चक्रधरपुर के चीफ क्रू कंट्रोलर द्वारा लॉबी से केवल रेलवे गार्ड का बॉक्स बाहर हटाया गया.

उन्होंने कहा कि रेलवे गार्ड बॉक्स में कई महत्वपूर्ण उपकरण रहते हैं. प्लेटफॉर्म पर खुला पड़े रहने से बॉक्स और उपकरण खराब हो रहे हैं. रेलवे गार्डों ने रेलवे में भेदभाव रखने वालों के विरुद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी.

क्रू लॉबी के बाहर पड़ा बॉक्स
क्रू लॉबी में केवल क्रू का बॉक्स रहेगा :सीसीसी
चक्रधरपुर के चीफ क्रू कंट्रोलर एमएम कृष्णा ने कहा कि क्रू लॉबी में केवल रेल चालकों का ही बॉक्स रखा जायेगा. रेलवे गार्ड के लिए बॉक्स रखने की अलग सुविधा है. क्रू लॉबी में जगह कम होने की वजह से गार्ड बॉक्स को बाहर निकाला गया है.

Next Article

Exit mobile version