नवागांव के 35 लोग ब्रेन मलेरिया व बुखार की चपेट में

शुक्रवार को स्वास्थ्य टीम ने मरीजों की जांच कर दवा दी चाईबासा : झींकपानी प्रखंड के नवागांव स्थित रसलगढ़ टोला के 35 लोग सर्दी-बुखार और ब्रेन मलेरिया से पीड़ित हैं. जिला परिषद उपाध्यक्ष चांदमनी बालमुचु ने शुक्रवार को नवागांव में झींकपानी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक दल को बुलाकर शिविर लगाकर मरीजों की ब्लड जांच की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2016 1:19 AM

शुक्रवार को स्वास्थ्य टीम ने मरीजों की जांच कर दवा दी

चाईबासा : झींकपानी प्रखंड के नवागांव स्थित रसलगढ़ टोला के 35 लोग सर्दी-बुखार और ब्रेन मलेरिया से पीड़ित हैं. जिला परिषद उपाध्यक्ष चांदमनी बालमुचु ने शुक्रवार को नवागांव में झींकपानी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक दल को बुलाकर शिविर लगाकर मरीजों की ब्लड जांच की. चिकित्सकों ने मरीजों को दवा दी. जांच में अधिकांश मरीजों में ब्रेन मलेरिया पाया गया. वहीं कई मरीज सर्दी बुखार से पीड़िता पाये गये. चिकित्सक मरीजों का इलाज कर रहे हैं.
ब्रेन मलेरिया व बुखार से पीड़ित. लागो मुंडा (30), होपो गोप (50), संदीप तामसोय (4), गणेश गोप (3), पानी तामसोय (3), कमला तामसोय (42), चंद्रमोहन हेंब्रम (58), जगदीश गोप (51), गंगी हेंब्रम (10), गोनो सिंकु (35), मोटाय तांती (35), जयमति तामसोय (9), सरस्वती हेंब्रम (25), विक्रम हेंब्रम (10), सुमी होनहागा (7), सुखमति सुंडी (8), सींग हेंब्रम (8), चांदु सुंडी (2), कमल हेंब्रम (14), सचिन गोप (9), हेमवती गोप (7), मुचिया मुंडा (8), जंबीरा गोप (6), नामसी मुंडा (58), लक्ष्मी सुंडी (7), निर्मला सुंडी (42), सुखमति हेंब्रम (6), सविता हेंब्रम (9), गायत्री हेंब्रम (10), शांति देवी (10), कमला हेंब्रम (65), निशान हेंब्रम (2), नंदू हेंब्रम (10), गुरुवारी हेंब्रम (9), जयमुनी सुंडी (2) शामिल है.

Next Article

Exit mobile version