आइटी टैलेंट सर्च उड़ान परीक्षा में जिले के 616 परीक्षार्थी सफल
चाईबासा : राज्य के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा व स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सहयोग से गत 26 अक्तूबर को आयोजित ऑल झारखंड आइटी टैलेंट सर्च उड़ान परीक्षा के परिणामों की घोषणा विभाग ने कर दी है. प्रथम चरण की इस विद्यालयस्तरीय परीक्षा में राज्य भर में पूर्वी सिंहभूम जिला 11वें स्थान पर […]
चाईबासा : राज्य के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा व स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सहयोग से गत 26 अक्तूबर को आयोजित ऑल झारखंड आइटी टैलेंट सर्च उड़ान परीक्षा के परिणामों की घोषणा विभाग ने कर दी है. प्रथम चरण की इस विद्यालयस्तरीय परीक्षा में राज्य भर में पूर्वी सिंहभूम जिला 11वें स्थान पर रहा है, जबकि सरायकेला-खरसावां जिला 22वें व पश्चिमी सिंहभूम जिला 24वें स्थान पर रहा है. परीक्षा में जिले के छात्र-छात्राओं की 308 टीमें सफल रही हैं
, जिनमें 616 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. इस तरह सरायकेला-खरसावां जिले की सफल 165 टीमों में 330 और पश्चिमी सिंहभूम से सफल होनेवाली 487 टीमों में 974 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. परीक्षा विभिन्न तीन श्रेणियों में हुई थी, जिसमें श्रेणी ए में सातवीं-आठवीं, श्रेणी बी में 9वीं-10वीं तथा श्रेणी सी में 11वीं-12वीं के छात्र-छात्राएं शामिल थे.
तीनों जिलों में श्रेणीवार सफल टीमों की संख्या देखी जाये, तो पूर्वी सिंहभूम के श्रेणी ए में 166, श्रेणी बी में 124 व श्रेणी सी में 18 टीमें सफल रही हैं. सरायकेला-खरसावां जिले में श्रेणी ए में 91, श्रेणी बी में 60 व श्रेणी सी में 14 टीमें सफल हुई हैं. इसी तरह पश्चिमी सिंहभूम में श्रेणी ए में 297, श्रेणी बी में 160 व श्रेणी सी में 30 टीमों मे सफलता हासिल की है. प्रत्येक टीम में दो-दो छात्र-छात्राएं शामिल हैं.