11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन एटीएम भी ‘कैशआउट’

चाईबासा/जैंतगढ़ : वेतन वृद्धि की मांग को लेकर जारी बैंक हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को भी कर्मचारी हड़ताल पर रहे. सोमवार को बैंक बंद रहने और लोगों द्वारा एटीएम से की गयी निकासी के कारण मंगलवार को अधिकांश एटीएम कैशआउट हो गये. इसके बाद कई एटीएम का शटर गिरा दिया गया. संघ के जिलाध्यक्ष […]

चाईबासा/जैंतगढ़ : वेतन वृद्धि की मांग को लेकर जारी बैंक हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को भी कर्मचारी हड़ताल पर रहे. सोमवार को बैंक बंद रहने और लोगों द्वारा एटीएम से की गयी निकासी के कारण मंगलवार को अधिकांश एटीएम कैशआउट हो गये. इसके बाद कई एटीएम का शटर गिरा दिया गया.

संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश्वर कुमार उपाध्याय तथा सचिव निलांबर झा ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र सहमति बनाकर मांग पूरी नहीं की गयी तो वे अपने आंदोलन के अगले चरण में वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.

मौके पर विजय देवगम, निर्मल पुरती, काले मुमरू, रवींद्र नाथ सिंह, कृष्णा कारवा, बुधराम कुदादा, दयानंद साहू, जयमोहन पान, नरहसंह हेंब्रम, तुलसी प्रसाद, किशोर राम, जोलेन आइंद, जयसिंह सुंडी, मनीष देवगम, डिबर हेंब्रम, परमानंद गागराई, मारकंडेय सोय, ब्रजमोहन, तुराम बारी, सुजीत कुमार गुहा, भानू संतोष बोयपाई, हरिशचंद्र कुंकल, सप्पन कुमार नंदी, परमेश्वर पुरती, मनोज तामसोय आदि उपस्थित थे.

ग्रामीण बैंक की 81 शाखाएं रही बंद

हड़ताल से कोल्हान में स्थित झारखंड ग्रामीणों बैंक की 81 शाखाएं बंद रही. दूसरे दिन ग्रामीण बैंक इंप्लाइज यूनियन के सचिव दिवाकर बनर्जी के अलावा मरुलीधर गर्ग पान, प्रतीम बनर्जी, तीर्थराज मणि तिवारी, संदीप पीटर्स, गोपाल साव, शशिकांत प्रसाद, सुरेश गोप, मुकेश लाल, परवेज आलम, सुबोध ठाकुर, नारायण गांगुली, बंटी कुमार, बुधु साव आदि बैंक के बाहर जमे रहे. हड़ताल से जैंतगढ़-चंपुआ में लगभग एक करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें