व्यवसायी से एक लाख व बाइक की लूट

जगन्नाथपुर : तीन बाइक सवार अपराधियों ने केंद्रपोसी मोड़ व पुलिया के बीच सोमवार की शाम साढ़े छह बजे हाटगम्हरिया के व्यवसायी ओम जी पाठक से एक लाख से अधिक की नकदी व बाइक लूट ली. पाठक टेलीकॉम के मालिक ओमजी पाठक दुकान बंद कर अपने निवास केंदपोसी जा रहे थे. पहले से केंदपोसी मोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2014 5:47 AM

जगन्नाथपुर : तीन बाइक सवार अपराधियों ने केंद्रपोसी मोड़ व पुलिया के बीच सोमवार की शाम साढ़े छह बजे हाटगम्हरिया के व्यवसायी ओम जी पाठक से एक लाख से अधिक की नकदी व बाइक लूट ली. पाठक टेलीकॉम के मालिक ओमजी पाठक दुकान बंद कर अपने निवास केंदपोसी जा रहे थे.

पहले से केंदपोसी मोड़ और पुलिया के बीच बाइक पर तीन युवक घात लगाकर बैठे थे. युवकों ने पाठक को जबरन बाइक रोकने पर मजदूर कर दिया. इसके बाद उनसे इजी रिचार्ज के 14 मोबाइल, रिचार्ज कूपन, नये मोबाइल सेट, सिम और नगदी लूट ली. व्यवसायी को जान मारने की धमकी देते हुए अपराधी उनकी पैशन बाइक जेएच06सी-5566 भी साथ ले गये. सभी अपराधी बाइक से केंद्रपोशी की ओर भागे. मंगलवार को ओमजी पाठक ने हाटगम्हरिया थाना में लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version