दामाद ने बागुन पर किया एफआइआर

चाईबासा : पूर्व सांसद बागुन सुम्बुरूई पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए उनके दामाद रंजन बोयपाई ने मुफ्फसिल थाने में मामला दर्ज कराया है. इसकी प्रतिलिपी एसपी को भेजी है. जिसमें उसने उल्लेख किया है कि मंगलवार की दोपहर 12.34 मिनट पर बागुन सुम्बुरूई ने उन्हें फोन कर विजय यादव पर किये गये केस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2014 5:47 AM

चाईबासा : पूर्व सांसद बागुन सुम्बुरूई पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए उनके दामाद रंजन बोयपाई ने मुफ्फसिल थाने में मामला दर्ज कराया है. इसकी प्रतिलिपी एसपी को भेजी है.

जिसमें उसने उल्लेख किया है कि मंगलवार की दोपहर 12.34 मिनट पर बागुन सुम्बुरूई ने उन्हें फोन कर विजय यादव पर किये गये केस को वापस लेने के लिए दबाव बनाया. बागुन ने उन्हें केस उठाने अथवा झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी थी.

यह है मामला

झींकपानी यूनियन में इंटक के बीच दावेदारी को लेकर विवाद चल रहा है. यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रंजन बोयपाई ने बागुन सुम्बुरूई समर्थक विजय यादव (उपाध्यक्ष) पर एससीएसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करा रखी है. जिसे उठाने के लिए बागुन सुम्बुरूई बार-बार राजन बोयपाई पर दबाव बना रहे थे. यूनियन के एक गुट के बागुन सुम्बुरूई नेतृत्व कर रहे है.

Next Article

Exit mobile version