सिविल सर्जन पहुंचे मलेरिया प्रभावित अरगुंडी गांव, देखी व्यवस्था
सीएस ने कहा- सामान्य हो रही गांव की स्थिति लोगों को रात में मच्छरदानी का उपयोग करने की दी सलाह चाईबासा : अरगुंडी गांव में मलेरिया से 10 लोगों की मौत की सूचना पर सिविल सर्जन डॉ उगेश्वर राम व प्रभारी मलेरिया पदाधिकारी डॉ संजय कुजूर ने बुधवार को आरगुंडी गांव का दौरा किया. सिविल […]
सीएस ने कहा- सामान्य हो रही गांव की स्थिति
लोगों को रात में मच्छरदानी का उपयोग करने की दी सलाह
चाईबासा : अरगुंडी गांव में मलेरिया से 10 लोगों की मौत की सूचना पर सिविल सर्जन डॉ उगेश्वर राम व प्रभारी मलेरिया पदाधिकारी डॉ संजय कुजूर ने बुधवार को आरगुंडी गांव का दौरा किया. सिविल सर्जन डॉ राम ने कहा कि गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप लगाया गया है. ग्रामीणों की जांच की जा रही है. लोगों को रात में मच्छरदानी के उपयोग की सलाह दी जा रही है. उन्होंने कहा कि स्थित सामान्य हो रही है.
विधायक ने किया गांव का दौरा.
क्षेत्र में मलेरिया के प्रकोप की जानकारी स्थानीय युवक सिद्धु गागराई, सावन गागराई और बागुन गगराई ने विधायक दशरथ गागराई को दी. बुधवार को विधायक श्री गागराई मलेरिया पीड़ित मरीजों से मिलने गांव पहुंचे. मरीजों की बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा को निर्देश दिया. विधायक श्री गागराई ने कहा कि गांव में आंगनबाड़ी केंद्र, एएनएम व सहिया हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से इतने लोगों की जान गयी. कोई सही ढंग से काम व सर्वे नहीं करता है. उन्होंने गांव में स्थायी कैंप लगा कर ग्रामीणों के इलाज की मांग की है.