गिरफ्तार आराेपी तुईया गांव निवासी सोनाराम मुंडा उर्फ सोहन
Advertisement
दिल्ली में लड़की बेचने व दुष्कर्म के आरोपी को ग्रामीणों ने की पीटा, थाने को सौंपा
गिरफ्तार आराेपी तुईया गांव निवासी सोनाराम मुंडा उर्फ सोहन आरोपी ने स्वीकारा युवतियाें को बेचने का आरोप, बलात्कार करने से किया इनकार चक्रधरपुर : कुलीतोड़ांग पंचायत के तुइया गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को दिल्ली में लड़की बेचने व दुष्कर्म करने के आरोपी को चक्रधरपुर थाने के सुपुर्द कर दिया. इस संबंध में पीड़िता ने […]
आरोपी ने स्वीकारा युवतियाें को बेचने का आरोप, बलात्कार करने से किया इनकार
चक्रधरपुर : कुलीतोड़ांग पंचायत के तुइया गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को दिल्ली में लड़की बेचने व दुष्कर्म करने के आरोपी को चक्रधरपुर थाने के सुपुर्द कर दिया. इस संबंध में पीड़िता ने आरोपी सोहन मुंडा के खिलाफ चक्रधरपुर थाने में एक मामला दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक तुईया धर्मसाई निवासी सोनाराम मुंडा उर्फ सोहन पर गांव की ही पांच नाबालिगों को दिल्ली में बेचने एवं एक लड़की के साथ बलात्कार करने का आरोप है. गुरुवार को पीड़िता के पिता व दर्जन भर ग्रामीणों ने आरोपी सोहन को पकड़ा. इसके बाद रस्सी से बांध कर उसकी पिटाई की गयी. फिर थाना लाकर पुलिस के हवाले कर दिया.
ग्रामीणों के मुताबिक सोहन ने डेढ़ साल पूर्व एक ही परिवार के चार तथा अन्य परिवार की एक लड़की समेत पांच को दिल्ली में बेच दिया है, इसमें से एक लौट आयी है. इसी गांव के अन्य परिवार लखन जामुदा की बहन भी डेढ़ से गायब है. काफी खोजबीन के बाद भी अब तक उसका पता नहीं चल पाया है. मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है : प्रभारी थाना प्रभारी योगेंद्र मिश्रा ने कहा कि पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. घटना की जांच चल रही है. हर बिंदु पर आरोपी व पीड़िता से पूछताछ की जा रही है. पीड़िता ने तीन युवकों पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. इसकी गहनता से जांच हो रही है.
पीड़िता ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व सोहन मुंडा ने उसे नौकरी दिलाने के नाम पर दिल्ली ले गया. जहां उसे एक घर में बेच दिया गया. पीड़िता वहां घर का काम करती थी. कुछ दिनों पूर्व पीड़िता ने घर के मालिक से अपने मां-बाप के पास जाने की बात कही, इस पर उसे 55 हजार रुपये नगद देकर भेज दिया गया. वह दिल्ली से सोमवार की रात चक्रधरपुर स्टेशन पर उतरी, जहां आरोपी सोहन मुंडा था. इसके बाद वह सोहन के साथ चक्रधरपुर पहुंची. रात को अपने घर तुइया जा रही थी.
इस बीच दो ओर युवक नकाब पहने पहुंचे. सुनसान रास्ते का फायदा उठाते तीनों ने उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया. इस दौरान पीड़िता बेहोश हो गयी. इसके बाद पीड़िता को सोहन अपने घर ले आया. इस दौरान दिल्ली में मिले 55 हजार रुपये समेत मोबाइल व अन्य सामान गायब हो गया. साथ ही सोहन जान से मारने की धमकी देते हुए घटना की जानकारी किसी को नहीं देने की बात कही. इसके बाद वहां से किसी तरह अपने घर पहुंची, जहां घटना की जानकारी माता-पिता को दी. पीड़िता ने बताया कि मेरी तीन बहनों को सोहन ने बहला-फुसला दिल्ली में कहीं बेच दिया है. इसकी जानकारी नहीं मिल पा रहा है. तीनों की उम्र 14, 12 व 8 साल है.
एक लड़की पर 10 हजार मिलता है : आरोपी
आरोपी सोनाराम मुंडा ने बताया कि एक लड़की को दिल्ली पहुंचाने पर उसे 10 हजार रुपये कमीशन मिलता है. लड़की को ले जाकर दिल्ली में एक ठेकेदार को सौंप देते हैं. सोमवार की रात ठेकेदार द्वारा मुझे सूचना दी गयी कि लड़की चक्रधरपुर जा रही है. इसके बाद स्टेशन पहुंच कर युवती को लेते हुए तुइया गांव लेकर जानेगा.
इस क्रम में आधे रास्ते में दो नकाबपोश मेरी बाइक में धक्का मारा तथा लड़की के साथ बलात्कार किया. मैंने लड़की के साथ बलात्कार नहीं किया. उसके के पास कितने रुपये थे, यह भी मुझे मालूम नहीं है. बलात्कार का लगाया गया आरोप गलत है. दिल्ली में काम कराने के लिए मैं अपनी बड़ी बहन को भी लेकर गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement