19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

रेल आवासों से निकलते रेल अधिकारी.

चक्रधरपुर : रेल मंडल के सीनियर डीइएन को-ऑर्डिनेशन अमित कंचन ने गुरुवार को आरइ कॉलोनी के क्वार्टरों में चल रहे मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही इसकी जांच की. इस दौरान उन्होंने रेलकर्मियों के परिवार से रेल आवासों से संबंधी समस्याएं भी सुनी. इसके अलावा उन्होंने आइओडब्ल्यू को रेल आवासों की मरम्मत कार्य गुणवत्ता […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

चक्रधरपुर : रेल मंडल के सीनियर डीइएन को-ऑर्डिनेशन अमित कंचन ने गुरुवार को आरइ कॉलोनी के क्वार्टरों में चल रहे मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही इसकी जांच की. इस दौरान उन्होंने रेलकर्मियों के परिवार से रेल आवासों से संबंधी समस्याएं भी सुनी. इसके अलावा उन्होंने आइओडब्ल्यू को रेल आवासों की मरम्मत कार्य गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. इधर, सीनियर डीइएन को-ऑर्डिनेशन श्री कंचन ने रेल कॉलोनी में चल रहे

जोनल वर्क के पथ-वे कार्यों पर रोक लगाने का आदेश दिया. जांचोपरांत पथ-वे कार्य में कई खामियां मिली. इस पर आइओडब्ल्यू के पदाधिकारी को फटकार भी लगायी. उन्होंने पथ-वे को तोड़कर नये सिरे से बनाने का निर्देश दिया. जबकि अयोग्य रेल आवासों के मलवे को शीघ्र हटाने, गंदगी जमा नहीं करने व झाड़ियों की कटाई करने का सख्त आदेश दिया गया. मौके पर डीइएन (मुख्यालय) केसी गुप्ता, एइएन एसके सिंह, आइओडब्ल्यू कमलेश सिंह, जेइ संजय कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels