17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पुलिस मेंस एसो. का चुनाव आज, तैयारी पूरी

चाईबासा : रविवार को होनेवाले पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. शनिवार को नामांकन परचों की स्क्रूटनी हुई, जिसमें सभी सही पाये गये. चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, अंकेक्षक व केंद्रीय सदस्य व डेलीगेट के पद के लिए गुप्त मतदान किया जायेगा. 2100 मतदाता हैं, […]

चाईबासा : रविवार को होनेवाले पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. शनिवार को नामांकन परचों की स्क्रूटनी हुई, जिसमें सभी सही पाये गये. चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, अंकेक्षक व केंद्रीय सदस्य व डेलीगेट के पद के लिए गुप्त मतदान किया जायेगा.

2100 मतदाता हैं, जो प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. चुनाव मैदान में विभिन्न 7 पदों पर 29 प्रत्याशी और डेलीगेट के 21 पद पर 84 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. मतदान के बाद मतगणना. मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्याम बिहारी ने बताया कि मतदान समाप्त होने के बाद शाम को मतगणना किया जायेगा. इधर, मतदान में पारदर्शिता रखने के लिए सात पदों के लिए अलग-अलग रंग के बैलेट पेपर होंगे. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति व कड़े इंतजाम किये जायेंगे. जिले में चार पुलिस अनुमंडल में बूथ बनाये गये हैं. जहां सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जायेंगे.

इधर, चुनाव के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने विभिन्न अनुमंडल के थानों में जाकर मतदाताओं से वोट मांगे. सभी दलीय प्रत्याशियों ने अपने-अपने जीत की दावा किया है. चुनाव में पर्यवेक्षक श्रीकांत शर्मा, मो खुर्शीद आलम, मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्याम बिहारी के अलावा सहयोगी के रूप में जय प्रकाश एक्का, नेमन टोप्पो, मो इमरान व बाबूलाल यादव हैं. ये सभी पदाधिकारी पुलिस मेंस एसोसिएशन रांची शाखा के अध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष पद पर हैं.

स्क्रूटनी में सही पाये गये परचे
चुनाव मैदान में विभिन्न 7 पदों पर 29 प्रत्याशी और डेलीगेट के 21 पद पर 84 उम्मीदवार आजमा रहे भाग्य
2100 मतदाता डालेंगे वोट
मतदान सुबह 7 से शाम 5 बजे तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें