दोपहर बाद खुली एटीएम, दो घंटे में ही कैश खत्म

मनोहरपुर : नोट बदले जाने का असर शनिवार को भी मनोहरपुर के बाजारों में देखने को मिला. बाजार में दुकानें खुल रही हैं और ग्राहक भी पहुंच रहे हैं, लेकिन बाजार नहीं हो रहा है. जबकि बैंकों व डाकघर में लोगों की अप्रत्याशित भीड़ रही. बैंकों में नोट जमा करने के साथ-साथ शनिवार को खुदरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 6:32 AM

मनोहरपुर : नोट बदले जाने का असर शनिवार को भी मनोहरपुर के बाजारों में देखने को मिला. बाजार में दुकानें खुल रही हैं और ग्राहक भी पहुंच रहे हैं, लेकिन बाजार नहीं हो रहा है. जबकि बैंकों व डाकघर में लोगों की अप्रत्याशित भीड़ रही. बैंकों में नोट जमा करने के साथ-साथ शनिवार को खुदरा व नये नोट लेने के लिए भी कतारें लगी.

वहीं इस परेशानी से बचने के लिए लोग पांच सौ के बदले 450 रुपये एवं हजार बदले 900 खुदरा नोट तक लिए जा रहे हैं. बैंकों में सिर्फ दो हजार तक के नोटों को बदली की जा रही है. एक अनुमान के मुताबिक शनिवार तक मनोहरपुर शहरी क्षेत्र के केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इसबीआइ, ग्रामीण बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक से करीब 1.5 करोड़ रुपये बदली की गयी. एसबीआई की शाखा में चेक से 4000 तक का भुगतान शुरू कर दिया गया है. केनरा बैंक में सुबह से दोपहर 2 बजे तक नोटों की अनुपलब्धता के कारण भुगतान बंद रहा, हालांकि यहां जमा लिया गया.

केनरा व बीओआइ बंद, एसबीआइ एटीएम दोपहर से शुरू : मनोहरपुर शहरी क्षेत्र के तीन बैंकों द्वारा संचालित एटीएम नोटों में बदलाव के दिन से लगातार बंद चल रहे थे. शनिवार दोपहर तक मात्र एसबीआइ शाखा की एटीएम शुरू हुई. एटीएम खुलते ही लोगों की कतार लग गयी. यहां सिर्फ दो हजार तक की निकासी हो पा रही है.
महंगे हुए सामान : मनोहरपुर जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में नोट बदली की प्रक्रिया का सीधा प्रभाव बाजार पर पड़ रहा है. दैनिक वस्तुओं बिक्री में कमी देखी जा रही है. बड़े नोटों को दुकानदार ले नहीं रहे हैं.
बाजार में खुदरा का अभाव होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं तंबाकू व शराब व अन्य सामान प्रिट से ज्यादा लिया जा रहे हैं. मसलन पांच रुपये का गुटखा सात रुपये में, जबकि 125 रुपये की शराब पर 20 से 25 रुपये अतिरिक्त लिए जा रहे हैं.
एसबीआइ एटीएम के बाहर लगी कतार.
मनोहरपुर बाजार में पहुंचे दो हजार के नये नाेट
मनोहरपुर बाजार क्षेत्र में शनिवार की दोपहर के बाद 2000 के नये नोट बाजार में उपलब्ध हो गये. केनरा बैंक व को-ऑपरेटिव बैंकों से दूसरे पाली में नये नोट ग्राहकों को उपलब्ध कराये गये. मनोहरपुर में बैंकों की कार्यशैली पर लाेगों ने असंतोष जताया. ग्राहकों का आरोप था कि बड़े कारोबारी व पूंजीपतियों के पैसों को बैंक के बैक डोर से जमा लिये जा रहे हैं. बैंकों द्वारा मनमाने तरीके से शाम तीन बजे तक ही पैसे जमा लिया गया, जबकि शाम चार बजे मनोहरपुर में संचालित एक मात्र एसबीआइ एटीएम को बंद कर दिया गया. रविवार को भी मनोहरपुर के बैंक खुले रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version