विभाग की लापरवाही से हुई 11 लोगों की मौत : मुंडा
चक्रधरपुर : शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा मलेरिया पीड़ित गांव अरगुंडी पहुंचे. यहां गांव की स्थिति को देख स्वास्थ्य विभाग पर जम कर बरसे. उन्होंने कहा कि विभाग कैंप के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है. 11 लोगों की मौत स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से हुई है. इनमें एक ही परिवार के चार […]
चक्रधरपुर : शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा मलेरिया पीड़ित गांव अरगुंडी पहुंचे. यहां गांव की स्थिति को देख स्वास्थ्य विभाग पर जम कर बरसे. उन्होंने कहा कि विभाग कैंप के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है.
11 लोगों की मौत स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से हुई है. इनमें एक ही परिवार के चार लोग भी शामिल हैं, जो काफी दुखद है. अरगुंडी गांव सड़क किनारे बसा है, बावजूद यहां चिकित्सा व्यवस्था की स्थिति खस्ता है. विभाग के पदाधिकारी-कर्मचारी सिर्फ नौकरी कर रहे हैं, सेवा नहीं. लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी. गांव में करीब 200 से अधिक मलेरिया से पीड़ित हैं. मौके पर ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए कहा कि यहां गांव में सिर्फ एक एएनएम के भरोसे चिकित्सा व्यवस्था थी, अकेली एएनएम कुछ नहीं कर सकती. इस पर मुंडा ने कहा कि अरगुंडी समेत अन्य गांवों में स्थायी कैंप लगाकर लोगों की जांच व इलाज हो.
विभाग को अब तक बीमारी का भी पता नहीं चल पाया है, इससे विभाग की सक्रियता का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इसकी सूचना दी जायेगी. स्वास्थ्य में सुधार लाने की जरूरत है. मलेरिया से मृत व पीड़ित परिवार के बीच राहत कार्य चलाने की जरूरत है. मौके पर विधायक दशरथ गागराई, भाजपा नेत्री गीता बलमुचु, पूर्व विधायक सुखराम उरांव, संजय पासवान समेत काफी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के लोग मौजूद थे.