75 प्रतिशत हुई वोटिंग पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव संपन्न, मतगणना आज

चाईबासा : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन शाखा चाईबासा का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. चुनाव में जिले के चार पुलिस अनुमंडलों में एक-एक बूथे बनाये गये थे. सभी बूथों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुई. चाईबासा में देर रात 10 बजे मतदान खत्म हुआ. मुख्य चुनाव पदािधकारी श्याम बिहारी ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 5:10 AM

चाईबासा : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन शाखा चाईबासा का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. चुनाव में जिले के चार पुलिस अनुमंडलों में एक-एक बूथे बनाये गये थे. सभी बूथों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुई. चाईबासा में देर रात 10 बजे मतदान खत्म हुआ. मुख्य चुनाव पदािधकारी श्याम बिहारी ने बताया कि करीब 75 प्रतिशत वोटिंग हुई है. चाईबासा अनुमंडल के बूथ में शाम लगभग पौने छह बजे बैलेट पेपर खत्म हो गया था.

चाईबासा अनुमंडल की बूथ पुलिस लाइन स्थित सभागार में बनायी गयी थी. चुनाव में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. श्याम बिहारी ने बताया कि मतगणना कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी. बैलेट बॉक्स को स्ट्रांग रूम में सील कर रख दिया गया है. मतदान में महिला मतदाताओं ने बढ-चढ़कर हिस्सा लिया. सुबह सात बजे ही मतदाता बूथ पर मतदान करने के लिए कतारबद्ध हो गये. अन्य बूथों पर शाम पांच बजे मतदान समाप्त हुआ. सभी मतदान केंदों पर सुबह से ही सभी बूथों पर सभी प्रत्याशी डटे रहे.

कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम पहुंची मतदान पेटी
मतदान समाप्त होने के बाद सभी चार बूथों की मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा में देर शाम पुलिस लाइन स्थित स्ट्रांग रूम लाने की प्रक्रिया शुरू की गयी, लेकिन शाम साढ़े 6 बजे तक केवल चक्रधरपुर बूथ की मतदान पेटी ही स्ट्रांग रूम पहुंच सकी थी. जबकि किरीबुरू, जगन्नाथपुर की मतदान पेटी आठ बजे के बाद पहुंची.
चुनाव पदाधिकारी सचिन पाठक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम मीटिंग किये जाने के कारण देर शाम को पुलिस कर्मी मतदान केंद्र पहुंचे. जिसके के कारण मतदान की समयावधि बढ़ा दी गयी. चाईबासा में रात 10 बजे तक मतदान हुआ.
ये थे चुनाव पदाधिकारी:चुनाव संपन्न करानेवाले चुनाव पदाधिकारियों की सराहनीय भूमिका रही. चाईबासा अनुमंडल के बूथ में मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्याम बिहारी पांडेय, पर्यवेक्षक मो इमरान, किरीबुरू अनुमंडल के बूथ में नेमन टोप्पो, जगन्नाथपुर अनुमंडल में बाबूलाल यादव व चक्रधरपुर अनुमंडल में सचिन पाठक चुनाव पदाधिकारी थे.
10-10 पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति: शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए विधि व्यवस्था के लिए सभी बूथों पर 10 – 10 पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. चाईबासा अनुमंडल के बूथ में एएसआई बैद्यनाथ प्रजापति, धीरेंद्र कुमार सिंह, भ्रमदेव महतो, कैलाश प्रसाद महतो, मनोज कुमार, विजय कुमार, उपेंद्र मिश्र व जीवन कुमार सिंह आदि शामिल थे.
झारखंड पुलिस मेन्स एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, केंद्रीय सचिव, अंकेक्षक के एक-एक पद पर 29 तथा डेलीगेट के 21 पद पर 84 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.
कुल मतदाताओं की संख्या-2100
चुनाव के लिये चार बूथ बनाये गये थे
जगन्नाथपुर बूथ
किरीबरू बूथ
चाईबासा बूथ
चक्रधरपुर बूथ
मतदान शुरू: सुबह 7 बजे
मतदान संपन्न: रात 10 बजे
मतदान पत्र का रंग
अध्यक्ष पद- आकाशी नीला
उपाध्यक्ष पद- पीला
सचिव पद-आकाशी नीला
संयुक्त सचिव पद-हल्का पीला
केंद्रीय सदस्य: आकाशी नीला
अंकेक्षक लाल

Next Article

Exit mobile version