गृह क्षेत्र से हटेंगे बीडीओ
चाईबासा : लोक सभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद शुरू हो गयी है. कोल्हान कमिश्नर आलोक गोयल ने बुधवार को पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम तथा सरायकेला-खरसावां के उपायुक्तों के साथ बुधवार को बैठक कर कोल्हान में विकास योजनाओं का हाल जाना तो लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मुख्य सचिव द्वारा प्रेषित पत्र पर भी […]
चाईबासा : लोक सभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद शुरू हो गयी है. कोल्हान कमिश्नर आलोक गोयल ने बुधवार को पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम तथा सरायकेला-खरसावां के उपायुक्तों के साथ बुधवार को बैठक कर कोल्हान में विकास योजनाओं का हाल जाना तो लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मुख्य सचिव द्वारा प्रेषित पत्र पर भी बिंदुवार चर्चा की.
चुनाव को देखते हुए मुख्य सचिव ने गृह जिलों में तैनात सभी बीडीओ की रिपोर्ट मांगी है. सचिव ने ऐसे सभी बीडीओ व अधिकारियों को गृह क्षेत्र से अन्यत्र भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू करने का भी आदेश दिया है. यही नहीं तीन साल से एक स्थान पर जमे बीडीओ को भी हटाया जायेगा. माना जा रहा है कि आज की बैठक में आयुक्त ने उपायुक्तों से इस मुद्दे पर लंबी चरचा की और मुख्य सचिव के आदेश को अमल में लाने का दिशानिर्देश भी दिया है. बैठक में विकास योजनाओं की भी समीक्षा की गयी.
आयुक्त ने उपायुक्तों से तीनों जिलों की अपूर्ण योजनाओं की जानकारी ली तो उन्हें शीघ्र पूरा करने का निर्देश भी दिया. आयुक्त ने मनरेगा में अभियंताओं की रिक्त पदों की भी जानकारी ली. इसके साथ खतियानों का कंप्यूटराइजेशन, खासमहाल लीज आदि मामलों में भी आयुक्त ने तीनों डीसी से रिपोर्ट ली है. बैठक में पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख, सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त केएन झा, पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल उपस्थित थे.