कार्तिक पूर्णिमा पर संकीर्तन का आयोजन
मनोहरपुर : बंडामुंडा डी-केबिन कुंती बस्ती के वृंदावती कीर्तन मंडली की ओर से कार्तिक पूर्णिमा पर विश्व शांति एवं कल्याण के लिए अष्टप्रहर संकीर्तन का आयोजन किया गया. संकीर्तन का शुभारंभ रविवार की शाम कलश शोभायात्रा से किया गया. इसके पश्चात सोमवार से अष्टप्रहरी नाम संकीर्तन शुरू हो गया है. अष्टप्रहरी नाम संकीर्तन में शामिल […]
मनोहरपुर : बंडामुंडा डी-केबिन कुंती बस्ती के वृंदावती कीर्तन मंडली की ओर से कार्तिक पूर्णिमा पर विश्व शांति एवं कल्याण के लिए अष्टप्रहर संकीर्तन का आयोजन किया गया. संकीर्तन का शुभारंभ रविवार की शाम कलश शोभायात्रा से किया गया. इसके पश्चात सोमवार से अष्टप्रहरी नाम संकीर्तन शुरू हो गया है.
अष्टप्रहरी नाम संकीर्तन में शामिल कीर्तन मंडलियों द्वारा प्रस्तुत हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे की पवित्र धुन से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है. मंगलवार को अष्टप्रहरी नाम संकीर्तन पर नगर कीर्तन व महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. मौके पर कमेटी के शांतिलाल तांती, विद्याधर तांती ,दिनेश तांती ,देवानंद तांती,चूड़ामणि तांती ,गौरी शंकर तांती, डी सरकार आदि मौजूद थे.