ब्रेन मलेरिया से महिला की मौत, बच्ची लापता
संबंधियों से पता जाने बिना बच्ची को ले जाने दिया सगे-संबंधी द्वारा बच्चे को ले जाने की बात कह रहा अस्पताल प्रबंधन गंभीर हालत में होने के कारण महिला अपना नाम भी नहीं बता पा रही थी चक्रधरपुर : अनुमंडल अस्पताल में इलाजरत ब्रेन मलेरिया से पीड़ित महिला की सोमवार की शाम मौत हो गयी. […]
संबंधियों से पता जाने बिना बच्ची को ले जाने दिया
सगे-संबंधी द्वारा बच्चे को ले जाने की बात कह रहा अस्पताल प्रबंधन
गंभीर हालत में होने के कारण महिला अपना नाम भी नहीं बता पा रही थी
चक्रधरपुर : अनुमंडल अस्पताल में इलाजरत ब्रेन मलेरिया से पीड़ित महिला की सोमवार की शाम मौत हो गयी. वहीं उसकी डेढ़ वर्षीया बच्ची अस्पताल से लापता है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर एन सोरेन ने बताया कि बच्ची को उसके सगे संबंधी ले गये.
हालांकि अस्पताल में उक्त महिला का पता तक नहीं है. बताया जाता है कि शनिवार को आद्रा पैसेंजर से चक्रधपुर स्टेशन पर एक महिला उतरी. वहीं प्लेटफॉर्म पर उतरते ही बेहोश होकर गिर गयी.
उसके साथ एक अन्य महिला व डेढ़ वर्षीया बच्ची थी. स्थानीय लोग उसे वार्ड नंबर 20 की सहिया अष्टमी देवी के पास ले गये. सहिया उसे अनुमंडल अस्पताल में ले गयी. यहां सहिया ने अपने पता पर महिला को अस्पताल में भरती कराया. यहां जांच में महिला को ब्रन मलेरिया से गंभीर रूप से पीड़ित पाया गया. यहां सोमवार की शाम उसकी मौत हो गयी. हालांकि उसकी डेढ़ वर्षीय बच्ची को कब और कौन ले गया, इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन को भी नहीं है. इस संबंध में सहिया ने बताया कि मरीज के साथ आयी एक महिला खुद को उसकी बड़ी बहन बता रही थी. वहीं बच्ची को अपने साथ ले गयी. वह अपना घर पुरुलिया बता रही थी. महिला के बारे में और जानकारी किसी को नहीं है. अस्पताल का नाइट गार्ड घांसी राम महतो ने बच्ची के संबंध में बताने से इनकार कर दिया.