घर-घर जाकर लोगों की रक्त जांच करेगी टीम मलेरिया

मलेरिया प्रभावित गांव में जांच के लिए 16 सदस्यीय जांच दल गठित मलेरिया रोकथाम के लिए गांवों में पूजा-पाठ शुरू मरीज पाये जाने पर किया जायेगा इलाज, टीम करेगी जागरूक चाईबासा : खूंटपानी प्रखंड के मलेरिया प्रभावित क्षेत्र में रोग नियंत्रण व मरीजों की जांच के लिए टीम गठित की गयी है. टीम के सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2016 6:52 AM

मलेरिया प्रभावित गांव में जांच के लिए 16 सदस्यीय जांच दल गठित

मलेरिया रोकथाम के लिए गांवों में पूजा-पाठ शुरू
मरीज पाये जाने पर किया जायेगा इलाज, टीम करेगी जागरूक
चाईबासा : खूंटपानी प्रखंड के मलेरिया प्रभावित क्षेत्र में रोग नियंत्रण व मरीजों की जांच के लिए टीम गठित की गयी है. टीम के सदस्य गांव व टोला के प्रत्येक घर में लोगों का रक्त जांच के लिए संग्रह करेंगे. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रयोगशाला में रक्त की जांच होगी. मलेरिया पॉजिटिव पाये गये मरीजों का उपचार किया जायेगा. वहीं मलेरिया से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा. जांच टीम का गठन बुधवार को जिला मलेरिया कार्यालय परिसर में हुई बैठक में एसीएमओ डॉ शिवलाल और प्रभारी जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ संजय कुजूर ने किया. बैठक में प्रखंड के अंजेदबेड़ा, बड़ा लगिया
, बरकेला और लोहरदा पंचायत के लिए 16 टीमों का गठन किया गया है. टीमों में करीब 48 एएनएम व एमपीडब्ल्यू को शामिल किया गया है. वहीं टीम लीडर का गठन किया गया है. आरसीएच पदाधिकारी डॉ शिवशंकर ने बताया कि टीम लीडर प्रत्येक दिन मरीजों की जांच प्रतिवेदन जिला मुख्यालय भेजेगी. सभी टीमें बुधवार की सुबह किट व दवा के साथ प्रस्थान कर गयीं.
विदित हो कि बीते 15 दिनों से खूंटपानी प्रखंड के आरगुंडी, कोटसोना, अंजेदबेड़ा, बड़ा लगिया आदि गांवों के लोग मलेरिया की चपेट में है. प्रत्येक दिन तीन-चार मलेरिया मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. क्षेत्र में मलेरिया पर रोकथाम के लिए लोग पूजा-पाठ कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version