राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सभागार में कार्यक्रम
राष्ट्रीय प्रेस दिवस कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन करते डीसी.
चाईबासा : पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रशासन हमेशा तत्पर है. पत्रकार देश का चौथा स्तंभ होता है. उनका सम्मान सभी की जिम्मेवारी है. उक्त बातें पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने बुधवार को सभागार में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि कमियों को उजागार करना एक पत्रकार की ड्यूटी है. जिले में सरकारी अधिकारी पत्रकारों का सम्मान करें. सूचना के अादान-प्रदान में समस्या होने पर इसकी जानकारी मिलनी चाहिए. भारत प्रजातांत्रिक देश है. यहां अभिव्यक्ति की आजादी है. कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पल्टू महतो ने दीप जलाकर किया. मौके पर शहर के विभिन्न अखबार, पत्रिका व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
प्रत्येक शनिवार को होगी प्रेस वार्ता : उपायुक्त डॉ अग्रहरि ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया जायेगा. इसमें विभिन्न सप्ताह की गतिविधि समेत परेशानियों पर विचार-विमर्श किया जायेगा. इस दौरान उपायुक्त ने पत्रकारों को सम्मानित भी किया.
